img-fluid

कैसे करें व्यापार, स्वरोजगार के लिए लगेगा शहर में मार्गदर्शन कैम्प

  • February 12, 2022

    • वेलेंटाइन-डे पर जिला उद्योग व्यापार केंद्र युवाओं को गुर सिखाएगा…लोन भी दिलवाएगा

    इंदौर। वैलेंटाइन डे पर जिला उद्योग व्यापार केंद्र (District Industries Trade Center) 12वीं पास शिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Chief Minister Enterprise Revolution Scheme) के जरिये स्वरोजगार शुरू करने सम्बन्धित मार्गदर्शन कैम्प लगाने जा रहा है। इस कैम्प में अधिकारी युवाओं को बताएंगे कि सरकार की इस योजना से वह 1 लाख से लेकर 25 लाख रुपये का लोन लेकर कैसे अपना स्वरोजगार अथवा, सेवा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग लगाने के लिए 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

    मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के जरिये शिक्षित युवा सरकार (educated youth government) से लोन कैसे ले सकते है? इस सम्बंध में बेरोजगारों को समझाइश (advice to the unemployed) देने के लिए, जिला उद्योग व्यापार केंद्र , स्वरोजगार मार्गदर्शन कैम्प लगाने की शुरुआत इंदौर में 14 फरवरी से करने जा रहा है। इसके बाद इंदौर सहित जिले में तहसील व उपनगर स्तर पर स्थानों पर मार्गदर्शन कैम्प अलग अलग तारीखों पर लगाये जाएंगे।

    अलग-अलग तरीखों पर सात कैम्प लगेंगे
    जिला उद्योग व्यापार केंद्र के अनुसार वैलेंटाइन टाइन डे (valentines day) 14 फरवरी को इंदौर से शुरुआत होने के बाद, 15 तारीख को महू में 17 को सांवेर में 18 को देपालपुर में, इसके अलावा फरवरी माह के अंदर राऊ, बिजलपुर, कम्पैल में कैम्प लगाए जाएंगे। तहसील स्तर यह कैम्प जनपद कार्यालय पर आयोजित किये जाएंगे। महू सांवेर , देपालपुर में कैम्प आयोजन की तारीख व स्थान सुनिश्चित कर लिए गए हंै। मगर राऊ, कम्पैल, बिजलपुर में आयोजन की तारीख की जानकारी जिला उद्योग व्यापार केंद्र जल्दी घोषित करेगा। मार्गदर्शन कैम्प के आयोजन की जिम्मेदारी जिला उद्योग व्यापार केंद्र के 20 अधिकारियों को दी गई है।


    लोडिंग रिक्शा , टैक्सी वाहन, जेसीबी के लिए लोन
    जिला उद्योग व्यापार केंद्र के अनुसार 18 से 40 वर्ष तक के कम से कम 12 वी पास युवक-युवतियों को सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के जरिये लोडिंग रिक्शा टैक्सी वाहन जेसीबी खरीदने के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। इसके अलावा खुदरा व थोक व्यापार के अलावा सेवा व्यवसाय के लिए भी लोन ले सकते हैं।

    आवेदन करने के लिए यह कागजात जरूरी
    इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए शिक्षित युवाओं को 12वीं अंक सूची, वोटर कार्ड , समग्र आईडी , आधार कार्ड , मूल निवासी प्रमाणपत्र , जाति प्रमाणपत्र, जिस रोजगार के लिए लोन लेना है, उसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कोटेशन वाले दस्तावेज जरूरी है। इसके अलावा वह किस बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उसकी जानकारी भी संलग्न करें। बशर्ते वह बैंक सरकार की इस योजना के अनुबंध में शामिल हो।

    आवेदन करने के बाद 45 दिनों में लोन
    सरकार ने इस बार इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करने वालो को लोन देने की समयसीमा तय कर दी है। आवेदन की समीक्षा करने के बाद जिला उद्योग व्यापार केंद्र के अधिकारी जिस तारीख को आवेदक का प्रकरण जिस अनुबंधित बैंक को भेजेंगे, उसे 45 दिन के अंदर लोन देना होगा। यदि किसी बैंक द्वारा आवेदक का प्रकरण खारिज कर दिया जाता है तो वह अपना प्रकरण अनुबंधित बैंक को भेज सकता है। इस बार इंदौर के लिए सरकार ने 31 मार्च 2023 तक लगभग 1400 बेरोजगारों को 1 लाख से 50 लाख रुपये तक का लोन देने का टारगेट तय किया है।

    Share:

    आज से आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का ‘मुगल गार्डन’,जानें क्या है टाइमिंग और गाइडलाइंस

    Sat Feb 12 , 2022
    नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का सबसे प्रसिद्ध उद्यान राष्ट्रपति भवन (President House) का मुगल गार्डन (Mughal Garden) आज यानि कि 12 फरवरी को हर साल की तरह पर्यटकों के लिए खुल गया है. जिसे देखने के लिए देशभर के पर्यटक सालभर इंतजार करते हैं. उसी मुगल गार्डन को आम जनता के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved