img-fluid

कैसे हो विकास… दो ब्रिज और एक अंडरपास प्रदेश स्तरीय कमेटी में उलझे..

April 19, 2022

उज्जैन। शहर में बनने वाले दो रेलवे ओवर ब्रिज और एक अंडरपास का काम भोपाल में विधानसभा स्तर की एक कमेटी के पास उलझा है। इस कमेटी की बैठक होने के बाद ही इन तीनों कामों के टेंडर लग सकेंगे। फ्रीगंज का समानांतर ब्रिज, लालपुर ओवर ब्रिज और जयसिंह पुरा में अंडरपास बनाए जाने के प्रस्ताव करीब 1 साल पहले तैयार किए गए थे। तीनों ही प्रस्ताव को कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने तैयार कराया था और लोगों को जल्दी इनकी सुविधा मिलने लगे यह भी प्रयत्न किया गया था, लेकिन सरकारी तंत्र हर काम में अपने हिसाब से चलता है। इसके चलते डेढ़ साल होने को आए हैं अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया। पहले समानांतर ब्रिज में सर्वे, ड्राइंग, डिजाइन और प्रशासकीय स्वीकृति लेने में समय लग गया।


यही स्थिति लालपुर के ओवर ब्रिज में भी है। इसके अलावा जयसिंहपुरा में जो अंडरपास बनाया जाना है उसमें भी सभी काम हो चुके हैं। यह फाइल भी विधानसभा स्तरीय समिति के पास बैठक के लिए पड़ी है। कुल मिलाकर शहर विकास के ब्रिज की तीनों फाइलें समिति के पास पड़ी है और यहाँ अब बैठक होना है। इस बैठक में पास होते ही इन कार्यों के टेंडर लग जाएँगे और कुछ दिनों में कार्य शुरू हो जाएगा। 20 करोड़ से अधिक के कामों की स्वीकृति विधानसभा की एक कमेटी देती है, जिसे ई एफसी कमेटी कहते हैं। इस कमेटी की बैठक कब होगी यह नहीं कहा जा सकता है। इस संबंध में सेतु निगम के अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन तीनों कामों के लिए कमेटी की बैठक जल्द से जल्द करवाई जाएगी और प्रस्ताव मंजूर कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि फ्रीगंज का ओवर ब्रिज काफी पुराना हो चुका है और यातायात को बांटने के लिए नए समानांतर ब्रिज का बनना बहुत जरूरी है, वहीं जयसिंहपुरा में पटरी के दोनों ओर बस्तियाँ बस चुकी है और दिन भर यहाँ से आना-जाना लोगों का जारी रहता है।

Share:

पूरे देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले लेकिन उज्जैन अभी सुरक्षित

Tue Apr 19 , 2022
अप्रैल महीने में एक भी मरीज का उपचार नहीं किया, चिंता की कोई बात नहीं उज्जैन। कोरोना की चौथी लहर की दस्तक देश में हो गई है। हालांकि दिल्ली सहित कुछ स्थानों पर मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और बीते 24 घंटे में देश में 2183 नए मरीजों के मिलने के साथ 214 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved