img-fluid

गर्मियों को मात देकर कैसे पाएं सेहतमंद दमकती त्‍वचा 

May 24, 2023

भोपाल (Bhopal) ! तेज पराबैंगनी (UV) किरणों ज्‍यादा तापमान और उमस के कारण गर्मी का मौसम (summer season) विशेष रूप से त्‍वचा के लिये कठोर हो सकता है इसलिये इस मौसम में कम से कम 30 एसपीएफ वाला सनस्‍क्रीन (sunscreen) लगाकर सुरक्षात्‍मक कपड़े पहनकर और एसपीएफ गुणों वाली चीजें जैसे कि बादाम खाकर अपनी त्‍वचा की अतिरिक्‍त देखभाल करना जरूरी है। बादाम खाना आपकी त्‍वचा को भीतर से मदद देने और आपके द्वारा पहले से किये जा रहे कामों को सहयोग देने का एक तरीका हो सकता है जैसे कि सनस्‍क्रीन लगाना ताकि आपकी त्‍वचा यूवीबी किरणों से सुरक्षित रहे। रोजाना बादाम खाने से यूवीबी प्रकाश के लिये त्‍वचा की प्रतिरोधकता भी बढ़ सकती है। अपने ब्‍यूटी रेजिम के तहत रोजाना बादाम खाने की आदत डालें! चाहे आप घर पर हों काम कर रहे हों या यात्रा बादाम कभी भी खा सकते हैं।

डॉ. गीतिका मित्‍तल गुप्‍ता, स्किन एक्‍सपर्ट और कॉस्‍मेटोलॉजिस्‍ट ने कहा बादाम खाना आपकी त्‍वचा को भीतर से मदद देने और आपके द्वारा पहले से किये जा रहे कामों को सहयोग देने का एक तरीका हो सकता है जैसे कि सनस्‍क्रीन लगाना ताकि आपकी त्‍वचा यूवीबी किरणों से सुरक्षित रहे। रोजाना बादाम खाने से यूवीबी प्रकाश के लिये त्‍वचा की प्रतिरोधकता भी बढ़ सकती है। अपने डाइट रुटिन में रोजाना एक मुट्ठी बादाम और साथ ही फल तथा सब्जियाँ लेने से पराबैंगनी किरणों के लिये आपकी त्‍वचा की प्रतिरोधकता बढ़ाने में मदद मिल सकती है गंदगी से छुटकारे के लिये सफाई और एक्‍सफोलियेट करें त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिये एक सौम्‍य एक्‍सफोलियेटिंग स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करें और चमकदार तथा तरोताजा दिखने में अपनी त्‍वचा की मदद करें। एक्‍सफोलियेटर के तौर पर आप बादाम का इस्‍तेमाल कर सकती हैं, क्‍योंकि वे आपकी त्‍वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने और नई कोशिकाएं बनाने में मदद करती हैं। बादाम त्‍वचा को सुखाए बिना छिद्रों के भीतर से गंदगी निकालने में मदद कर सकती हैं।

अपनी त्‍वचा को विटामिन ई की ताकत दें बादाम में स्‍वास्‍थ्‍यकर वसा और विटामिन ई (अल्‍फा-टोकोफोरॉल) होता है, जिनमें एंटी-एजिंग के गुण होते हैं, जोकि त्‍वचा की सेहत को फायदा दे सकते हैं। अपने ब्‍यूटी रेजिम के तहत रोजाना बादाम खाने की आदत डालें! चाहे आप घर पर हों, काम कर रहे हों या यात्रा, बादाम कभी भी खा सकते हैं।

Share:

देवास में भीषण हादसा, लोडिंग रिक्शा व ट्रक में भिड़ंत; चार लोगों की मौत

Wed May 24 , 2023
  देवास: मध्य प्रदेश के देवास में बुधवार को तड़के एक ट्रक की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा में सवार एक महिला, उसके दो नाबालिग बच्चों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि हादसा तड़के करीब चार बजे इंदौर-भोपाल बाईपास रोड पर जेल चौराहे के पास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved