• img-fluid

    बंगाल की खाड़ी में बन रहें चक्रवाती तूफान का नाम कैसे पड़ा Yaas, जानें कौन देता है नाम व अर्थ

  • May 26, 2021


    हाल ही में भारत में मानसून (Monsoon) शुरू होने से काफी पहले ताउते नाम का एक चक्रवाती तूफान (Cyclone) पश्चिमी तट पर आया था। उसके जाने से पहले ही दूसरा चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनना शुरू हो गया। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि यास (Yaas Cyclone) नाम का यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से बुधवार को टकराने वाला है। आइए जानते हैं कि इस तूफान को यास नाम कैसे मिला।।।

    क्यों दिया जाता है नाम
    अरब सागर और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में आने वाले तूफानों को नाम देने की एक खास प्रक्रिया है। इन तूफानों को नाम देने का मकसद हर तूफान को एक अलग पहचान देना है जिससे उसके बारे में आम लोगों को जानकारी दी जा सके और उसके विकसित होते समय उसके बारे में चेतावनी दी जा सके। चूंकि तकनीकी नाम याद रखने के लिहाज से ज्यादा जटिल और मुश्किल होते हैं। ऐसे में इन तूफानों को नाम देने के लिए एक खास तरह का पैनल बनाया गया है। अगर तूफान की गति 34 नॉटिकल मील प्रति घंटा से ज्यादा होती है तो पैनल इस तूफान को खास नाम देता है।



    क्या मतलब होता है यास का
    इस तूफान को यास नाम ओमान देश (Oman Country) से मिला है। यह पारसी भाषा का एक शब्द है, जिसका मतलब जूही का फूल होता है। अगर यास तूफान की बात की जाए तो यह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पाराद्वीप और सागर द्वीपों के पास आया है। यास के बारे में कहा जा रहा है कि यह बेहद उग्र रूप ले सकता है।

    कौन देता है नाम
    उत्तरी हिंद महासागर (Northern Indian Ocean) में बनने वाले तूफानों का नाम देने के लिए 13 देशों का एक पैनल है। इसमें भारत(India), बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल हैं। 2020 में इन तूफानों का नाम देने की नई सूची जारी की गई थी जिसमें 13 देशों ने 13-13 नाम सुझाए हैं इस तरह कुल 169 नाम तय हो चुके हैं।

    इन बातों का रखना होता है ध्यान
    इन नामों को रखते समय यह ध्यान रखा जाता है कि ये नाम लिंग, धर्म, संस्कृति, और राजनीतिक रूप से तटस्थ हों और उनसे किसी की भावनाएं आहत ना होती हों। ये नाम छोटे और आसानी से पुकारे जा सकने वाले होना चाहिए। ये अधिकतम 8 अक्षरों के ही हो सकते हैं। इसके बाद भी कई बार ये नाम दूसरी भाषा के होने के कारण अन्य देशों के लोगों अजीब लगते हैं और उनमें कौतूहल पैदा होता है।

    अब आगे होगा इन नामों का उपयोग
    साल 2020 में तय किए गए सभी नाम लोगों के लिए उपलब्ध हैं। अगले तूफान का नाम गुलाब जो पाकिस्तान का दिया हुआ है। इसके बाद कतर का दिया हुआ शाहीन नाम उपयोग में आएगा। एक देश का सुझाया नाम बाकी 13 देशों के सुझाए नाम के बाद आता है और यह चक्र चलता रहता है। एक सूची खत्म होने से पहले ही दूसरी सूची तैयार कर ली जाती है।

    बुधवार की सुबह यास बालासोर के लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व (Southeast) में पहुंच चुका था। इसके दोपहर में और ज्यादा घातक होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि आज ही पूर्णिमा का संयोग होने से चंद्रमा का इस तूफान पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। इसी बीच तूफान से बचने के लिए लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

    Share:

    Black Fungus के कहर से पिता को बचाने बेटी ने Injection के लिए सीएम शिवराज से की भावुक अपील

    Wed May 26 , 2021
    ग्वालियर. भिंड के अकोड़ा गांव की रहने वाली एक बेटी अपने पिता के इलाज के लिए मामा सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan) से एक भावुक अपील की है। उसके पिता ब्लैक फंगस ( Black Fungus) के शिकार हैं और उन्हें इंजेक्शन की जरूरत है। इसी को लेकर एक बेटी हाथ जोडक़र सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved