इन्दौर। सांवेर उपचुनाव की मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस ने फिर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेेस का आरोप है कि 15 मतदान केंद्रों पर अचानक चार हजार मतदाता बढ़ गए, कैसे? कांग्रेस ने इन केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए यहां केंद्रीय चुनाव आयोग की निगरानी में मतदान कराने की मांग की है। साथ ही इंडेक्स मेडिकल कालेज को मतदान केंद्र बनाने को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई है।
सांवेर उपचुनाव को लेकर कल मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। सूची के प्रकाशित होते ही दो घंटे के अंदर कांग्रेस ने सूची में बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताई और इसको लेकर चुनाव आयोग के समक्ष भी आपत्ति दर्ज कराई। कांग्रेस का कहना है कि 15 ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जहां चार हजार मतदाता अचानक बढ़ गए हैं। इस तरह भाजपा मतदाता सूची में गड़बड़ी करके चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से दायर की गई आपत्ति में इन मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए यहां मतदान वाले दिन किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में चुनाव कराने की मांग भी की है। इसी तरह कांग्रेस ने ग्राम मोरोद हाट के मतदान केंद्रों को हटाकर इंडेक्स कालेज को मतदान केंद्र बना दिए जाने पर भी आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस ने पिछले दिनों प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के नेतृत्व में इंडेक्स कालेज में छापामार कार्रवाई की थी, जहां निर्वाचन शाखा के कर्मचारी फर्जी तरीके से मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ रहे थे। इस केंद्र पर साजिशपूर्वक 900 मतदाताओं के नाम बढ़ा दिए गए हैं। कांग्रेस ने इंडेक्स मेडिकल कालेज को सूची से बाहर करने की मांग भी की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved