• img-fluid

    कैसे अचानक बप्पी लाहिड़ी की तबीयत बिगड़ी, दामाद ने सुनाई उस रात की पूरी कहानी

  • February 18, 2022

    नई दिल्ली। म्यूजिक की दुनिया का एक और सितारा हम सभी को अलविदा कह गया है. बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) ने 15 फरवरी की रात मुंबई के अस्पताल में दम तोड़ (Bappi Lahiri death ) दिया. 17 फरवरी को बेटे के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) से आने के बाद बप्पी दा का अंतिम संस्कार(Funeral) किया गया. सिंगर-कंपोजर पंचतत्व में विलीन हो गए. इस समय बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का परिवार गहरे सदमे में है. बेटी रीमा लाहिड़ी का रो-रोकर काफी बुरा हाल हो रहा है. इसी बीच रीमा लाहिड़ी के पति गोबिंद (Gobind) ने बीती मंगलवार रात की पूरी कहानी बयां की. कैसे अचानक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
    मंगलवार रात बप्पी दा को हार्ट अटैक आया था. गोबिंद ने बताया, “बप्पी दा तीन हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहे. इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. वह घर आ गए थे. करीब आठ या साढ़े आठ बजे उन्होंने रात में खाना खाया. खाना खाने के करीब आधे ही घंटे बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उनकी पल्स रेट काफी तेजी से नीचे जाने लगी थी. बप्पी दा का आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें 11:44 पर मृत घोषित कर दिया.”



    गोबिंद ने कहा कि हम सभी के लिए यह घड़ी काफी दुखद है. दादा ने पूरी दुनिया को अपने गानों से एंटरटेन किया है. सभी उन्हें बहुत प्यार करते थे. बप्पी लाहिड़ी को ‘डिस्को किंग’ कहा जाता था. 15 फरवरी की देर रात बप्पी दा ने अंतिम सांस ली. बेटे बप्पा लाहिड़ी के आने के इंतजार में बप्पी दा का अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया गया.
    बप्पी लाहिड़ी का जन्म बंगाल के जलपाईगुड़ी में अलोकेश लाहिड़ी के घर हुआ था. भारत को बप्पी दा ने डिस्को कल्चर से रूबरू कराया. सिंगर-कंपोजर अपनी डिस्को बीट्स के लिए जाने जाते रहे हैं. बप्पी दा के कई बंगाली गाने सुपरहिट हुए हैं. साल 1973 में बप्पी दा ने फिल्म ‘नन्हा शिकारी’ से हिंद सिनेमा में डेब्यू किया था. ऊषा उत्थुप संग बप्पी दा के गाने आज भी लोगों के घर में बजते सुनाई दे जाएंगे. म्यूजिक की दुनिया में दोनों की जोड़ी हिट रही है.
    बप्पी लाहिड़ी ने म्यूजिक की दुनिया में एक बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉन‍िक गाने दिए हैं. मिथुन दा पर फिल्माया गया आई एम ए डिस्को डांसर आज भी हर शादी और हर क्लब में सुनने को मिल जाता है. नई पीढ़ी के लोग भी बप्पी दा के गानों के दीवाने हैं.
    परिवार की बात करें तो बप्पी दा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. पत्नी चित्रानी लाहिड़ी, बेटी रीमा लाहिड़ी और बेटा बप्पा लाहिड़ी हैं. बप्पी दा का बेटा बप्पा लाहिड़ी लॉस एंजेलिस में रहते हैं. यह पेशे से म्यूजिक कंपोजर हैं. एक इंटरव्यू में बप्पा ने कहा था कि वह अपने पिता को कभी कॉपी नहीं कर पाएंगे. बप्पी दा बहुत अलग थे. उनके जैसा कोई नहीं है और न ही होगा.

    Share:

    हाइड्रोजन नीति से कार्बन मुक्त ईंधन का निर्यात केंद्र बनने जा रहा भारत, नवीकरणीय ऊर्जा की ढुलाई होगी मुफ्त

    Fri Feb 18 , 2022
    नई दिल्ली। जीवाश्म ईंधन (fossil fuel) पर देश की निर्भरता घटाने (reducing the country’s dependence) और कार्बन मुक्त ईंधन(carbon free fuel) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने बृहस्पतिवार को ग्रीन हाइड्रोजन (green hydrogen) और ग्रीन अमोनिया (green ammonia) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले नवीकरणीय ऊर्जा की पूरी देश में ढुलाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved