दूसरे राज्यों से आए विधायकों को पर्यटन और घूमने की मनाही
इन्दौर। प्रदेश का संगठन विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले कितना मजबूत हुआ है, इसका रिपोर्ट कार्ड (Report Card) दूसरे प्रदेशों से आए विधायक (MLA) तैयार करेंगे। ये सभी आज शाम तक इंदौर पहुंचेंगे और कल सुबह से बैठक का दौर शुरू हो जाएगा। इस बीच विधायकों को भोपाल (Bhopal) से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सातों दिन संगठन का काम ही किया जाएं, विधायक (MLA) इधर-उधर घूमने में अपना वक्त बर्बाद न करें।
पिछली बार जब महाराष्ट्र भाजपा के पदाधिकारी विस्तारक के रूप में आए थे तब वे औंकारेश्वर और महाकालेश्वर घूमने चले गए थे। इन्होंने संगठन को अपनी रिपोर्ट तो दी, लेकिन जैसे ही संगठन को मालूम चला कि उन्होंने अपना समय घूमने-फिरने में बर्बाद किया है तो उन्हें सख्त निर्देश दिए कि आइंदा से ऐसा न करें। अब कल से 7 दिन तक लगातार चार राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तरप्रदेश के विधायक यहां संगठन की मजबूती जानने के लिए आए हैं। ये लोग कल भोपाल पहुंच गए थे और वहां से अपने-अपने जिलों के लिए रवाना हो गए हैं। इंदौर 1 में शैलेष भाई मेहता, 2 में केयूर रोकाडिय़ा, 3 में दिनेश कुशवाह, 4 में कौशिकभाई जैन, 5 में हार्दिक पटेल, महू में पंकज भाई देसाई, राऊ में केतन भाई इनामदार, सांवेर में बाबूसिंह जाधव और देपालपुर में रमनभाई सोलंकी को भेजा गया है। इन्हें भोपाल से स्पष्ट कहा है कि वे इधर-उधर समय बर्बाद न करें। जो शेड्यूल उन्हें दिया गया है, उसके अनुसार ही कार्य करें और अपना रिपोर्ट कार्ड बनाकर प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट संगठन प्रभारी और दिल्ली को दें। कल से ये विधायक अलग-अलग वर्गों में जाकर बैठकें लेंगे और पार्टी के प्रमुख नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती जांचना है, ताकि अगर कहीं कोई कमी-पेशी हो तो उसे सुधारा जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved