नई दिल्ली: चीन में कहर बरपा रहे कोरोना के ओमिक्रॉन BF.7 Variant के मामले भारत में सामने आने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. भारत में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल पहले ही लोगों को अलर्ट रहने की बात कह चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठ की है. देश में कोविड को रोकने के लिए सतर्कता के तौर पर एयरपोर्ट्स पर रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कराई गई है. आइए 5 पॉइंट में समझते हैं कि चीन के हालिया मामलों से सबक लेते हुए भारत कोरोना के संकट से निपटने के लिए कितना गंभीर है और कैसी है तैयारी.
1-राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग की सलाह
कोविड के नए-नए वैरिएंट खतरनाक साबित हो रहे हैं. चीन में भी इसके ओमिक्रॉन BF.7 Variant ने तबाही मचाई है. केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है, कोरोना की हालिया स्थिति स्वास्थ्य मंत्रालय नजर रखे हुए है. राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग की सलाह दी गई है, ताकि राज्यों में किसी नए वेरिएंट आने की स्थिति में समय रहते पहचान की जाई सके.
2- 27 दिसम्बर को अस्पतालों में मॉक ड्रिल
देश के अस्पताल कोविड के लिए कितने तैयार हैं, इसकी तैयारी की जायजा लिया जाएगा. 27 दिसम्बर को कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा. मॉक ड्रिल के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अस्पतालों का निरीक्षण कर सकते हैं. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का कहना है, केंद्र की मॉक ड्रिल से यह साफ होगा कि अस्पताल कोविड से निपटने में कितने तैयार हैं.
3- नेजल वैक्सीन को मंजूरी
चीन में कोरोना से बिगड़ने हालातों के बीच भारत सरकार ने दुनिया की पहली नेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी है. इसे iNCOVACC नाम दिया गया है. कोवैक्सीन बनाने वाली हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने इसे तैयार किया है. यह वैक्सीन नाक के जरिए दी जाती है, जो बूस्टर के तौर पर दी जाएगी. इसे कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया गया है.
4- विदेशी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्टिंग
चीन में हाहाकार मचने के बाद 24 दिसम्बर से भारत आने वाले विदेशी यात्रियों की रैंडम कोविड टेस्टिंग शुरू हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री का कहना है, चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाइलैंड से आने वाले विदेशी यात्रियों की RT-PCR टेस्टिंग की जाएगी. अगर यात्री पॉजिटिव या एसिम्प्टोमैटिक मिलता है तो उसे क्वारेंटिन किया जाएगा.
5-ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
केंद्र ने राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा राज्यों से वैक्सीन रिपोर्ट मंगवाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 75 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है. इसके अलावा देश में कई राज्यों में कोविड के अलर्ट के तौर पर प्रोटोकॉल एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों पर निगरानी रखने के लिए टास्क फोर्स बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
राज्य में टेस्टिंग और टीकाकरण पर नजर रखने के साथ कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं. कर्नाटक में एडवाइजरी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोविड की आपातकालीन बैठक करते हुए 35 हजार बैठक की व्यवस्था करने की बात कही.
देश में कोविड से बचाव की तैयारियों के बीच पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने कहा है कि राज्य में ऐसे सेल बनाए जाएंगे जहां कोविड की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा रोजाना कोविड की जांच बढ़ाकर 10 हजार करने को कहा है. राज्यों में सिविल सर्जनों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पॉजिटिव केस मिलने पर उसके सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पटियाला भेजा जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved