मुंबई। बॉलीबुड में कब किसकी किस्मत चमक जाए कहा नहीं जा सकता है, जैसे दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी (Divyendu Sharma, Pratik Gandhi) फिल्म ‘अग्नि’ का प्रमोशन्स करने के लिए ओटीटी (OTT) मंच पर पहुंचे. दिव्येंदु ने अपने स्ट्रगल, लव लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की. वहीं, प्रतीक गांधी ने बताया कि फिल्म ‘अग्नि’ (Agni) की शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.
प्रतीक गांधी- ये एक ऐसा शिफ्ट था जो फीजिकल ट्रेनिंग से अचीव नहीं हो सकता. मुझे ये मानसिक रूप से समझना था कि किस तरह ये आग को बुझाया जाता है. कहां तेल है, कहां पानी है और किस तरह हमें इसमें काम करना है. हम अपनी रोजमर्रा की लाइफ में इतने पीछे हो चुके हैं कि हम अपनी कॉमन सेंस छोड़ चुके हैं. हमें पता ही नहीं है कि किस तरह हमें एक आपदा का सामना करना है और उससे निकलना है. लोगों को मुश्किल लगेगा, लेकिन फायर फाइटर्स की जिंदगी मुश्किल जरूर होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved