• img-fluid

    समुचित संसाधनों के अभाव में कैसे तैयार होंगे होनहार योग्य खिलाड़ी

  • December 07, 2022

    तराना। विगत कई दिनों से नगर के खिलाडिय़ों, खेल शिक्षकों एवं खेलप्रेमियों द्वारा नगर में खिलाडिय़ों के लिये खेल मैदान व स्टेडियम जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों का आयोजन एवं नियमित अभ्यास की व्यवस्था खिलाडिय़ों के लिये उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।
    नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कई होनहार खिलाड़ी है जो पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है व नियमित अभ्यास के अभाव में प्रतिभा को निखार नहीं पा रहे हैं। नगर में वर्तमान में केवल एक स्टेडियम बजरंग कालोनी में है जिसकी लंबाई चौड़ाई 50 बाय 80 मीटर है जो मिनी स्टेडियम की केटेगरी में आता है, जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, हाकी या एथलेटिक्स का आयोजन संभव नहीं है इनके लिये 125 बाय 100 मीटर का स्टेडियम होना चाहिये। खेल शिक्षक लियाकत अली ने बताया कि अभी आर्मी या पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को सड़क पर दौड़ का अभ्यास करना पड़ रहा है जिससे हादसे का आशंका बनी रहती है।


    यही नहीं विगत दिनों नगर में आयोजित मुख्यमंत्री कप स्पर्धा मे विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, वहीं 100 से 1000 मीटर दौड़ का आयोजन निजी भूमि में उबड़-खाबड़ ट्रेक पर कराना पड़ा। स्थानीय आजाद क्लब तराना के खिलाड़ी लंबे समय से बिना मेट आदि के कबड्डी कुश्ती आदि की तैयारी कर रहे हैं व संसाधनों के अभाव के बावजूद क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा कर जीत हासिल कर रहे है, यदि इन्हें स्टेडियम में ही सुविधा मिले तो कई होनहार खिलाड़ी नेशनल खिलाड़ी के रूप में तहसील का नाम रोशन कर सकते है। विगत दिनों तराना में आयोजित मुख्यमंत्री कप स्पर्धा में भी आजाद क्लब के खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत कर क्लब का नाम रोशन किया है। जन प्रतिनिधियों से इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए खिलाडिय़ों के लिये समुचत संसाधन उपलब्ध कराए जाने की दरकार है।

    Share:

    महामुनिराज नेमिनाथ निकले आहारचर्या पर समवशरण से खीरी दिव्य ध्वनि

    Wed Dec 7 , 2022
    आष्टा। शहर में मंगलवार को पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के दौरान विभिन्न आयोजन किए गए जहां सुबह मुनि श्री के प्रवचन हुए तो वही कार्यक्रम स्थल पर अन्य कई आयोजन भी आयोजित किए गए जिसमें शहर ही नहीं अन्य समीपवर्ती शहरों से भी समाज जनों ने भाग लिया। मुनि भूतबलि सागर महाराज द्वारा प्रतिमाओं पर केवलज्ञान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved