• img-fluid

    KBC में कैसे बनीं डॉ नेहा शाह चौथी करोड़पति, अमिताभ को किया फ्लाइंग किस

  • January 04, 2021

    कौन बनेगा करोड़पति KBC को सीजन का चौथा करोड़पति मिल गया है। टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ महिलाओं के लिए लकी साबित हुआ है। इस सीजन एक नहीं, बल्कि चार महिला पहले भी करोड़पति मिली हैं। शो के नए प्रोमो में इसका खुलासा किया गया है कि डॉ. नेहा शाह शो की चौथी करोड़पति बनी हैं। नेहा चौथी महिला कंटेस्टेंट हैं, जो करोड़पति बनी हैं। उनसे पहले टीचर अनुपा दास, कम्युनिकेशन मैनेजर नाजिया नसीम, IPS अफसर मोहिता शर्मा इस शो पर एक करोड़ जीत चुकी हैं।

    इस लिस्ट में डॉ. नेहा शाह ने अपना नाम शामिल कर लिया है। वह इस सीजन की चौथी करोड़पति बनी हैं। गेम के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन डॉ. नेहा शाह से सात करोड़ रुपये का सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। एक करोड़ रुपये की धनराशि जीतने के बाद डॉ. नेहा शाह खुश होती हैं और अमिताभ बच्चन संग फ्लर्ट करती नजर आती हैं।

    नए प्रोमो वीडियो में डॉ. नेहा शाह को जब अमिताभ बच्चन बताते हैं कि वह एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं तो ऐसे में वह खुश होने के साथ अमिताभ बच्चन के लिए गाना भी गाती हैं। ‘जिसका मुझे था इंतजार’ गाना गाते हुए डॉ. नेहा कहती हैं कि यह गाना मैं आपको डेडिकेट करती हूं। अमिताभ इस पर जवाब देते हुए कहते हैं कि लेकिन मुझे तो कोई और लेकर जा चुका है और जया बच्चन संग वह बेहद खुश हैं।
    इसके बाद डॉ. नेहा कहती हैं कि सर, आपको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था। एक करोड़ जीतने के बाद नेहा, अमिताभ बच्चन को कई फ्लाइंग किस देती हैं और कहती हैं कि वह उनके सामने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं। अमिताभ बच्चन यह सुनकर शॉक्ड रह जाते हैं।

    Share:

    राजधानी समेत ग्वालियर चंबल संभाग में तेज बारिश की संभावना

    Mon Jan 4 , 2021
    भोपाल । मध्य प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ शुरू हुआ बौछारों का सिलसिला अब भी जारी है। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और शहर के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से बादल धीरे-धीरे छंटने लगेंगे। साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved