• img-fluid

    भारत में कितने रुपये में लगेगी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन, जानें कंपनी ने क्या कहा

  • August 08, 2021

    नई दिल्‍ली। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) की वैक्सीन (Vaccine) को भी भारत (India) में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। यह सिंगल डोज वैक्सीन (single dose vaccine) है, यानी सिर्फ एक ही डोज लगाने से काम हो जाएगा। इसकी घोषणा खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने की। वैसे तो उन्होंने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है कि इस वैक्सीन की कीमत (vaccine price) भारत में क्या होगी, लेकिन पिछले दिनों एक रिपोर्ट (Report) ने इसकी कीमत को लेकर एक अंदाजा लगाया था। उम्मीद की जा सकती है कि कीमत उसी के आस-पास होगी।

    कितने रुपये में लगेगी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन?
    जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में ये कहा गया था कि भारत में निजी अस्पतालों को ये वैक्सीन 25 डॉलर यानी करीब 1855 रुपये में मिल सकती है। वहीं इसे लगाने का खर्च करीब 150 रुपये आएगा और हो सकता है कि आपको कुछ जीएसटी भी चुकानी पड़ी। ऐसे में ये वैक्सीन आपको कम से कम 2000 रुपये की पड़ सकती है।


    भारत में कब तक उपलब्ध हो जाएगी ये वैक्सीन?
    रायटर्स में छपी एक खबर के मुताबिक अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि भारत में ये वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी। कंपनी ने रायटर्स को बताया है कि अभी से वैक्सीन की डिलीवरी पर कोई कमिटमेंट नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को पहले सरकार के साथ सप्लाई के लिए एग्रीमेंट करना होगा, जिसमें कई कानूनी बाधाएं भी आती हैं। जून में ही मॉडर्ना की वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन कुछ कानूनी बाधाओं के चलते वैक्सीन अब तक भारत में उपलब्ध नहीं हो सकी है।

    बाकी वैक्सीन से कैसे है अलग?
    जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्‍सीन नॉन-रेप्लिकेटिंग वायरल वेक्‍टर वैक्‍सीन है। इसका मतलब यह है कि वैक्‍सीन के भीतर का जेनेटिक मटीरियल शरीर में जाकर अपनी कॉपीज नहीं बनाएगा। यह इसलिए जरूरी है क्‍योंकि जब वायरस शरीर में प्रवेश करता है तो वह अपनी कॉपीज बनाना शुरू करता है जिससे संक्रमण फैलता है। इस वैक्‍सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान के बीच स्‍टोर कर सकते हैं। वहीं खुल चुके वायल्‍स 9 डिग्री से 25 डिग्री तापमान के बीच 12 घंटे तक रखे जा सकते हैं।

    Share:

    Hariyali Amavasya: हरियाली अमावस्‍या आज, पूजा में कर लें ये काम, कष्‍ट होंगे दूर

    Sun Aug 8 , 2021
    पंचाग के अनुसार सावन का महीना चल रहा है, धार्मिक मान्‍यता के अनुसार हिंदु धर्म में विशेष महत्‍व है । पंचाग के अनुसार माह में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। सावन में पड़ने वाली अमावस्या को सावन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved