नई दिल्ली: मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर है. वह केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. इसके लिए उसने नोटिस दिया है. अविश्वास प्रस्ताव से पहले लोकसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. इसके कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि पहले भी सबक सिखाया है और इस बार भी सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर जनता का विश्वास है.
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में कितना दम?
ऐसे में हम आपको बताने जा रहा है कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में कितना दम है? जानकारों का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष टांय टांय फिस हो जाएगा क्योंकि नंबर उसके पास अधिक है. बता दें कि लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 269 है. इसमें सरकार के साथ 329 सदस्य हैं, जबकि सरकार के खिलाफ 142 सदस्य हैं.
सरकार के साथ
सरकार के खिलाफ
सबसे ज्यादा इंदिरा गांधी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
बता दें कि अभी तक 27 बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है. सबसे ज्यादा 15 बार इंदिरा गांधी के खिलाफ लाया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved