• img-fluid

    आपके वेतन पर कितना मिल सकता है लोन? RBI ने तय की स्‍पष्‍ट गाइडलाइन

  • August 03, 2022

    नई दिल्‍ली. किसी भी बड़े वित्‍तीय लक्ष्‍य (financial goals) को पूरा करने के लिए अक्‍सर हमें लोन की जरूरत होती है. ऐसा माना जाता है कि नौकरीपेशा व्‍यक्ति (employed person) को बैंक आसानी से लोन दे देते हैं. लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि आपके वेतन (salary) पर कितना लोन मिल सकता है और आप अपनी ईएमआई कितनी तय कर सकते हैं.

    बैंकिंग मामलों के जानकार और वाइस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्विनी राणा (Ashwini Rana) का कहना है कि सैलरी और उसके एवज में मिलने वाले लोन को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की स्‍पष्‍ट गाइडलाइन है. इसका सभी बैंक बखूबी पालन भी करते हैं. यह गाइडलाइन इसलिए तैयार की गई, ताकि लोन लेने वाले ग्राहक पर ईएमआई का इतना बोझ न आए कि वह अपने रोजमर्रा के खर्चे पूरे न कर सके. गाइडलाइन में लोन, ईएमआई और व्‍यक्ति के खर्चों के बीच तालमेल रखने के स्‍पष्‍ट निर्देश दिए गए हैं.



    क्‍या कहती है गाइडलाइन
    आरबीआई की इस गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी वेतनभोगी को हर महीने मिलने वाली टेक होम सैलरी की 55 से 60 फीसदी राशि ही ईएमआई चुकाने में इस्‍तेमाल की जा सकती है. शेष पैसों का इस्‍तेमाल वह अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने में करेगा. हालांकि, इस गाइडलाइन के आने के बाद बैंक अपनी तरफ टेक होम सैलरी का सिर्फ 50 फीसदी हिस्‍सा ही ईएमआई के रूप में तय करते हैं. ईएमआई की राशि इस एहतियात में कम कर दी गई कि ग्राहक अपने रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने के एवज में कहीं लोन को डिफॉल्‍ट न कर जाए.

    कितना मिल सकता है लोन
    टेक होम सैलरी पर अधिकतम लोन पाने को लेकर भी रिजर्व बैंक की गाइडलाइन है. इसके मुताबिक, कोई व्‍यक्ति अपनी कुल टेक होम सैलरी का 60 गुना तक लोन पा सकता है. मसलन, अगर किसी व्‍यक्ति की मासिक टेक होम सैलरी 50 हजार रुपये है तो वह अधिकतम 30 लाख रुपये का लोन पा सकता है. इसी तरह, 1 लाख रुपये टेक होम सैलरी पाने वाला व्‍यक्ति 50 लाख रुपये तक का लोन पाने के लिए योग्‍य है.

    हालांकि, यह राशि होम लोन जैसे सुरक्षित लोन के बारे में है. होम लोन की एलिजिबिलिटी क्रेडिट स्कोर, वेतन, आयु, लोकेशन, वर्तमान देयता आदि पर भी निर्भर होती है. अगर परिवार में एक से ज्‍यादा कमाने वाले लोग हैं तो लोन की राशि और बढ़ सकती है, क्‍योंकि फिर इसकी गणना सभी सदस्‍यों की कुल कमाई के आधार पर होगी. पर्सनल लोन के मामले में बैंक ग्राहक के सिबिल स्‍कोर और रिस्‍क क्षमता के आधार पर लोन की राशि तय करते हैं.

    Share:

    अडानी ने 5जी स्पेक्ट्रम लिए खर्च किए 212 करोड़ रुपये, बताई अपनी आगे की योजना

    Wed Aug 3 , 2022
    नई दिल्‍ली । 5G स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके जरिए सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड रकम जुटाई है. 26 जुलाई से यह नीलामी (auction) शुरू हुई थी. मुकेश अंबानी की रिलायंस, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के साथ ही एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (gautam […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved