नई दिल्ली (New Delhi)। जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) मुंबई की आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail, Mumbai) में बंद हैं. उनकी ओर से दायर की गई याचिका को संज्ञान में लेते हुए स्पेशल कोर्ट (special court) ने बीते शनिवार को उन्हें अपनी कैंसर से जूझ रही पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी. इसके बाद उनकी जेल के बाहर आते हुए एक तस्वीर सामने आई, जिसमें उनकी हालत बेहद ही खराब नजर आ रही है. एक समय था जब नरेश गोयल की गिनती देश के सबसे अमीरों में होती थी और उनकी एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज (Airlines Company Jet Airways) आसमान की बुलंदियों पर थी, लेकिन फिर ये कंपनी देखते ही देखते धराशायी हो गई और मनी लॉन्ड्रिंग के केस (money laundering cases) में वे नरेश गोयल जेल पहुंच गए।
तस्वीर में असहाय दिखे नरेश गोयल
केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी (Canara Bank Fraud) के आरोपी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) की ओर से जनवरी की शुरुआत में (5 जनवरी, शुक्रवार) को जमानत के लिए यहां की एक स्पेशल कोर्ट के सामने आवेदन दायर किया गया था. गौरतलब है कि नरेश गोयल इस मामले में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. जेल से बाहर निकलते हुए ली गई तस्वीर में नरेश गोयल बेहद असहाय नजर आ रहे हैं, उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और वे बेहद कमजोर भी दिख रहे हैं।
1 सितंबर को ईडी ने लिया था हिरासत में
ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद 1 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत 74 वर्षीय कारोबारी नरेश गोयल हिरासत में लिया था. गोयल ने स्पेशल कोर्ट में दी गई अपनी याचिका में राहत की मांग करते हुए हृदय रोग, प्रोस्टेट, आर्थोपेडिक-संबंधी कई स्वास्थ्य बीमारियों का हवाला भी दिया था और दावा किया था कि यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि वह दोषी नहीं हैं।
कोर्ट के सामने हाथ जोड़कर लगाई थी ये गुहार
इस दौरान जेट एयरवेज के संस्थापक (Jet Airways Founder) नरेश गोयल ने बीते दिनों मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में पेशी के दौरान भावुक होकर कहा था कि उन्होंने ‘जीवन की हर उम्मीद खो दी है’ और वह अपनी वर्तमान स्थिति में जीने की अपेक्षा ‘जेल में मरना पसंद करेंगे’. कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, ‘नरेश गोयल की आंखों में आंसू आ गए थे.’ उन्होंने कोर्ट से कहा था कि वह अपनी पत्नी अनीता को बहुत मिस करते हैं, जो कैंसर के एडवांस स्टेज में हैं’।
300 रुपये से करोड़ों की एयरलाइंस के मालिक!
आज भले ही जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) अदालत में जज के सामने ‘हाथ जोड़कर’ गुहार लगा रहे हों और उनकी रुतवेदार लाइफस्टाइल एक असहाय व्यक्ति के रूप में बदल गई है, लेकिन उनकी बिजनेस जर्नी बेहद दिलचस्प रही है. उन्होंने ईस्ट वेस्ट नाम की ट्रैवल एजेंसी में 300 रुपये महीने पर नौकरी से शुरुआत की थी और फिर अपनी मां से करीब 15,000 रुपये लेकर जेट एयर नाम से अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी स्टार्ट की थी. फिर 90 का दशक आते-आते उनके दिन बदलने लगे और 5 मई 1993 को जेट एयरवेज की बोइंग विमान ने रन-वे से अपनी नोज उठाकर आसमान की तरफ देखा और इसके बाद नरेश गोयल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कर्ज का जाल, 2019 में ऑपरेशन बंद
बजट एयरलाइंस का दौर शुरू होने पर एविएशन सेक्टर में बड़ा बदलाव दिखा, किंगफिशर जैसी एयरलाइंस धड़ाम हो गईं और जेट एयरवेज भी मुश्किल में फंस गई. जनवरी 2019 में एयरलाइन ने बैंकों के कर्ज चुकाने में देरी की, जिससे उसकी रेटिंग गिर गई और इस दौर में आसमान की बुलंदियां छूने वाली जेट एयरवेज धराशायी हो गई और उसे ऑपरेशन बंद करना पड़ा. इसके बाद फाउंडर नरेश गोयल के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती चली गईं और इसमें से एक 538 करोड़ रुपये के केनरा बैंक (Canera Bank) धोखाधड़ी का मामला भी है, जिसमें वे जेल में बंद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved