नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) को 2019-20 में 139 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। वहीं पार्टी फंड में सबसे बड़ा योगदान कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने दिया है। उन्होंने तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसके साथ ही वे पार्टी में चंदा देने वालों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गये हैं। वर्ष 2019-20 में कांग्रेस को मिले योगदान राशि की रिपोर्ट को निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने उस वित्तीय वर्ष में पार्टी फंड में 3 करोड़ रुपये का योगदान दिया।कांग्रेस की रिपोर्ट, जिसे 5 जनवरी से पहले प्रस्तुत किया गया था, बुधवार को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सूचीबद्ध की गई।
कानून के तहत राजनीतिक पार्टियों के लिए जरूरी है कि वह 20,000 रुपये से अधिक चंदा देने वाले व्यक्तियों, कंपनियों इलेक्टोरल ट्रस्ट और संगठनों के बारे में जानकारी दे। अपनी योगदान राशि रिपोर्ट में बहुजन समाज पार्टी ने कहा है कि उसे 20,000 रुपये से ज्यादा का चंदा नहीं मिला है।
हालांकि, पिछले वर्ष प्राप्त हुए 146 करोड़ रु की तुलना में 2019-20 में कांग्रेस को प्राप्त दान में गिरावट आई। लोकसभा चुनाव 2019-20 के वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में हुए थे, लेकिन पार्टी चुनाव की तैयारी बहुत पहले से कर रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved