img-fluid

मोबाइल और इंटरनेट ने कैसे छीन लिया कलाकारों का मंच, आर्थिक तंगी और बेरोजगारी कर रही ये हाल

January 13, 2025

डेस्क: बहुरूपी कला महाराष्ट्र की प्राचीन और अद्वितीय लोक कला है, जो समाज को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देती है. ये कलाकार विभिन्न किरदारों में ढलकर लोगों को गुदगुदाते और प्रेरित करते थे. परंपरागत मेले, धार्मिक आयोजनों और गांवों के उत्सवों में बहुरूपी कलाकारों की विशेष भूमिका होती थी. लेकिन समय के साथ यह कला अब विलुप्ति के कगार पर पहुंच गई है.

मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग ने बहुरूपी कलाकारों के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. आज मनोरंजन के तमाम डिजिटल विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे लोग इस पारंपरिक कला से दूर होते जा रहे हैं. अब लोग ऑनलाइन शॉर्ट वीडियो और वेब सीरीज देखकर अपनी मनोरंजन की जरूरतें पूरी कर लेते हैं, जिससे बहुरूपी कलाकारों के पास काम की कमी हो गई है.


बहुरूपी कलाकारों के लिए यह दौर बेहद कठिन हो गया है. जिन परिवारों ने पीढ़ियों तक इस कला को जीवित रखा, वे अब आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. इन कलाकारों के पास न तो स्थायी आय का साधन है और न ही उन्हें सरकारी मदद मिलती है. उनके पारंपरिक परिधान और सामग्री भी महंगे हो गए हैं, जिससे उनका काम करना और मुश्किल हो गया है.

बहुरूपी कलाकारों की अगली पीढ़ी इस कला को अपनाने से बच रही है. उनके सामने न सिर्फ आर्थिक समस्याएं हैं, बल्कि उन्हें समाज में सम्मान भी नहीं मिलता. आज की युवा पीढ़ी बेहतर नौकरी और आधुनिक जीवनशैली की तलाश में इस कला को छोड़ रही है, जिससे यह परंपरा धीरे-धीरे खत्म हो रही है.

बहुरूपी कला को बचाने के लिए सरकार और समाज को आगे आना होगा. इन कलाकारों को मंच और रोजगार के अवसर देने की जरूरत है. साथ ही, स्कूली पाठ्यक्रमों में इस कला को शामिल कर नई पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराया जा सकता है. सरकार को बहुरूपी कलाकारों के लिए विशेष योजनाएं बनानी चाहिए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके.

Share:

12 साल का लड़का वेद पढ़ने आया था बेंगलुरु, जन्मदिन पर हुआ हादसा और...

Mon Jan 13 , 2025
बन्नेरघट्टा: बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक 14 वर्षीय लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना उस समय हुई, जब लड़का अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. खेल के दौरान, वह अचानक सड़क पर आ गया और इस दौरान एक तेज़ रफ्तार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved