img-fluid

102 प्रत्याशियों में से कितने मैदान में, आज होगा फैसला

November 02, 2023

आज नामांकन वापसी

इंदौर। 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए मतदान होना है, जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने चाकचौबंद व्यवस्था कर रखी है। सामग्री वितरण से लेकर मतदान कराने तक के लिए प्रशासन कमर कसकर तैयार हो गया है। आज नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों के चेहरे भी साफ हो जाएंगे कि कितने प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य अजमाने वाले हैं।


30 अक्टूबर तक नामांकन भरने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद आज नामांकन वापसी की जाएगी। दस दिन के तय समय में से 6 दिन में 128 आवेदन जिला प्रशासन को प्राप्त हुए थे, जिसमें से कई प्रत्याशियों ने दो-दो आवेदन भरे, वहीं कई प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त भी किए गए हैं, जिसके बाद अब कुल 102 प्रत्याशी शेष बचे हैं। 9 विधानसभाओं में आज नामांकन वापसी की प्रक्रिया तीन बजे तक की जा सकेगी, जिसके लिए जिला प्रशासन ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। देर शाम तक कितने प्रत्याशी मैदान में हैं, यह स्थिति भी साफ हो जाएगी। ज्ञात हो कि विभिन्न विधानसभाओं में सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या सामने आई है। आखिरी 30 तारीख को नामांकन भरने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों ने अच्छी खासी रुचि दिखाई थी। यदि यह निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन वापसी नहीं करते हैं तो मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों के जीत-हार के आंकड़े को प्रभावित कर सकते हैं। इसके लिए मान-मनौव्वल का दौर जारी है। आज कई प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं।

इतने यहां
निर्वाचन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार 9 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा प्रत्याशी विधानसभा पांच में हैं। अब तक दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी कुल 18 सामने आ रहे हैं, वहीं विधानसभावार नामांकन भरने वाले अभ्यार्थियों की संख्या पर नजर दौड़ाई जाए तो देपालपुर में 14, इंदौर 1-11, इंदौर 2-8, इंदौर 3-13, इंदौर 4-8, प्रत्याशी के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं, वहीं आम्बेडकर नगर महू में 12 प्रत्याशियों के नामांकन सही हैं। राऊ और सांवेर की स्थिति में क्रमश: 11 और 7 आवेदन भरे गए हैं। हालांकि इंदौर के 1 नं. व 4 न. विधानसभा से 2-2 आवेदन निरस्त किए गए हैं, वहीं राऊ और सांवेर में भी 1-1 प्रत्याशी का आवेदन त्रुटिपूर्ण होने के कारण निरस्त किया गया है। इस प्रकार कुल मिलाकर 6 प्रत्याशी नामांकन निरस्ती के कारण अपना भाग्य चुनाव में नहीं आजमा सकेंगे। कुल 102 नामांकनों में से आज कुछ की वापसी की भी संभावना है।

Share:

स्कूल में बच्ची से हरकत कर रहा था छात्र, लाइन में खड़ा करवाकर की पहचान

Thu Nov 2 , 2023
विजयनगर स्कीम नं. 74 के राष्ट्रीय विद्या मंदिर स्कूल की घटना इंदौर। केजी-2 की एक छात्रा के साथ बीते कई दिनों ने उसी स्कूल का छात्र अश्लील हरकत कर रहा था। परिजन एक माह से इसकी शिकायत पुलिस को कर रहे थे, लेकिन पुलिस इस गंभीर मामले को नजरअंदाज कर रही थी। आज परिजन खुद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved