• img-fluid

    कितने और किसानों की बलि लेकर मानेगी सरकार : दीपेन्द्र

  • January 18, 2021

    मुनानगर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रादौर से विधायक बी.एल. सैनी द्वारा गांव धौलरा में आयोजित किसान संवाद सम्मेलन और गाँव भागू माजरा में आयोजित किसान-मजदूर सम्मलेन में कहा कि अगर अन्नदाता अन्न पैदा न करे तो पूरा देश भूखा रह जाएगा। सरकार को याद रखना चाहिए कि जब देश की आबादी 30 करोड़ थी तब उनका पेट भरने के लिए सरकार को विदेशों से अनाज मंगवाना पड़ता था, आज जब देश की आबादी 135 करोड़़ से ज्यादा है, तो सारे गोदाम भरे पड़े हैं। भूख के खिलाफ 20वीं शताब्दी की सबसे बड़ी जंग में किसानों ने अपनी मेहनत से जीत हासिल की थी।


    गाँव भागू माजरा के किसान-मजदूर सम्मलेन में उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक आन्दोलन का नेतृत्व देश के किसान कर रहे। किसानों की मांगें जायज हैं और सरकार को किसान की बात माननी ही होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं और हरियाणा के कोने-कोने में किसान धरना दे रहे हैं। उन्होंने हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के निर्देश पर किसान संघर्ष में अपनी जान कुर्बान करने वाले हरियाणा के प्रत्येक किसान के परिवार को कांग्रेस विधायक दल द्वारा 2-2 लाख ] रुपये की आर्थिक मदद देने का धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी हर संभव मदद की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पाकिस्तान में सिंधी समाज पर अत्‍याचार, अपनी आवाज बुलंद करने अमेरिका में निकालेंगे मार्च

    Mon Jan 18 , 2021
    वाशिंगटन । पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लंबे समय से अत्याचार का शिकार सिंधी समुदाय अमेरिका में बृहद मार्च करेगा। यह मार्च न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी तक निकाला जाएगा। 22 दिन तक चलने वाला यह मार्च अमेरिका के पांच राज्यों से गुजरेगा और 350 मील की दूरी तय की जाएगी। अमेरिका स्थित सिंधी फाउंडेशन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved