• img-fluid

    Corona Antibodies: कोरोना होने के बाद कितने महीने रहती है एंटीबॉडी, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

  • May 13, 2021

    नई दिल्‍ली। देश में कोरोना (Corona) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े डरा रहे हैं। कोरोना की इस जंग में वैक्‍सीन (Vaccine) को बड़ा हथियार माना जा रहा है। इस बीच इटली (Italy) के वैज्ञानिकों ने कोरोना के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडीज (Antibodies) को लेकर बड़ी जानकारी दी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के आठ महीने बाद तक मरीज के खून में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज रहती है।

    कोरोना मरीजों पर लगातार नजर रख रहे शोधकर्ताओं का कहना है कि शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज बने रहने तक वायरस का खतरा खत्म हो जाता है। मिलान के सैन राफेल अस्‍पताल के डॉक्‍टरों के मुताबिक कोरोना मरीजों में जो एंटीबॉडीज बनता है वह मरीज की उम्र, किसी बीमारी की चपेट में आने के बावजूद खून में मौजूद रहता है। ऐसे में मरीज को किसी भी वायरस से बीमार होने का खतरा काफी कम हो जाता है।


    इटली के ISS नेशनल हेल्थ इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर काम कर रहे शोधकर्ताओं ने इस स्टडी के लिए कोरोना वायरस के लक्षण वाले 162 मरीजों का चुनाव किया था जिन्‍हें पिछले साल आई कोरोना की लहर के दौरान संक्रमण हुआ था। इनके ब्लड सैंपल सबसे पहले पहले मार्च और अप्रैल में लिए गए। इसके बाद जो मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं उनके ब्लड सैंपल नवंबर में दोबारा लिए गए। ISS के साथ साझा बयान में शोधकर्ताओं ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अगले आठ महीनों तक इन मरीजों के शरीर में बीमारी से लड़ने वाले एंटीबॉडीज पाए गए।

    शोधकर्ताओं की इस स्टडी को ‘नेचर कॉम्यूनिकेशन्स साइंटिफिक जर्नल’ में प्रकाशित किया गया है। शोध में पाया गया है कि कुछ मरीजों में एंटीबॉडी और दिन तक बनी रही। स्टडी में शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस से रिकवरी में एंटीबॉडीज के विकसित होने की महत्व पर भी काफी जोर दिया है।

    Share:

    तुर्की की रूस से इजराइल को सबक सिखाने की अपील

    Thu May 13 , 2021
    अंकारा । इजरायल और फलस्तीन (Israel and Palestine) के बीच जारी युद्ध के बीच तुर्की भी शामिल हो गया है। तुर्की ने रूस (Turkey russia) से अपील की है कि वह इजरायल को सबक सिखाए। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से अपील करते हुए कहा है कि इजराइल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved