img-fluid

US-Taliban: तालिबान में अभी कितने बंधक है जो बाइडन ने अमेरिकियों के रिश्तेदारों से की बात

January 13, 2025

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने रविवार को तालिबान द्वारा अफगानिस्तान (Afghanistan) में बंधक बनाए गए तीन अमेरिकियों के रिश्तेदारों से कॉल पर बात की। अमेरिकी सरकार बंधकों को वापस लाना चाहती है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें वापस लाने का सौदा, जो अभी चल रहा है, अगले सप्ताह बाइडन के पद छोड़ने से पहले पूरा हो पाएगा या नहीं।

बाइडन ने रयान कॉर्बेट, जॉर्ज ग्लीजमैन और महमूद हबीबी के पारिवारिक सदस्यों से बात की। ये सभी तालिबान द्वारा बंधक बनाए गए हैं, और अमेरिकी सरकार इनकी रिहाई के लिए एक सौदा करने की कोशिश कर रही है। यह सौदा ग्वांतानामो बे में बंद मुहम्मद रहीम के बदले इन अमेरिकियों को वापस लाने का है।



व्यापारिक यात्रा के दौरान कॉर्बेट को किया अगवा
कॉर्बेट 2021 में अमेरिका समर्थित सरकार के पतन के समय अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान में रह रहे थे। उन्हें अगस्त 2022 में तालिबान ने एक व्यापारिक यात्रा के दौरान अगवा कर लिया था। इसके अलावा, तालिबान ने अटलांटा के एक एयरलाइन मैकेनिक ग्लीजमैन को दिसंबर 2022 में अगवा किया था। वहीं, महमूद हबीबी को भी 2022 में अगवा किया गया, जो एक अफगान अमेरिकी व्यवसायी हैं। वह काबुल स्थित एक दूरसंचार कंपनी के लिए ठेकेदार के रूप में काम करते थे।

तालिबान ने हबीबी के होने से इनकार किया
संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने कहा कि हबीबी और उसके ड्राइवर को कंपनी के 29 अन्य कर्मचारियों के साथ ले जाया गया था, लेकिन हबीबी और अन्य व्यक्ति को छोड़कर सभी को रिहा कर दिया गया है। वहीं, तालिबान ने हबीबी के होने से इनकार किया है, जिससे अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत में मुश्किलें आ रही हैं।

हबीबी के भाई अहमद हबीबी के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडन ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को कॉल पर बंधकों के परिवारों से कहा कि वह रहीम को तब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक तालिबान हबीबी को रिहा नहीं करता।

कॉर्बेट के रिश्तेदारों के वकील रयान फेही ने कहा कि परिवार बाइडन के कॉल के लिए आभारी है, लेकिन उन्होंने बाइडन से सौदे पर तेजी से कार्रवाई करने का भी आग्रह किया।

अगर 20 जनवरी से पहले कोई सौदा नहीं होता है, तो अगली बातचीत नए ट्रंप प्रशासन पर होगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ग्वांतानामो बंदी को रिहा करने के मामले में अधिकारी कोई अलग दृष्टिकोण अपनाएंगे या नहीं, जिसे अमेरिकी सरकार ने खतरा माना है। ग्वांतानामो में अभी केवल 15 लोग रह गए हैं, जबकि पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के समय यह संख्या लगभग 800 थी।

रहीम पर कभी कोई आरोप नहीं लगाया गया
अमेरिका ने रहीम को ओसामा बिन लादेन और अन्य वरिष्ठ अल-कायदा के लोगों का प्रत्यक्ष सलाहकार, संदेशवाहक और संचालक बताया है। हालांकि, ग्वांतानामो में 17 वर्षों के दौरान रहीम पर कभी कोई आरोप नहीं लगाया गया। रहीम के वकील जेम्स कॉनेल ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को बताया कि रहीम को अमेरिका द्वारा ‘व्यवस्थित रूप से चुप कराया जा रहा है।’

Share:

Stock Market : खुलते ही गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 830, तो निफ्टी 247 अंक टूटा

Mon Jan 13 , 2025
नई दिल्ली. सप्ताह के पहले शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market Crash) के लिए शुरुआत बेहद खराब रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 834 अंक टूटकर 76,567 पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty) भी खुलने के साथ ही 247 अंक बिखर गया. प्री-ओपन मार्केट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved