img-fluid

नए साल में कितने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

January 01, 2023

नई दिल्ली। नए साल का आगाज (New Year 2023) रविवार से हो जाएगा. यानी 2023 की शुरुआत छुट्टी के साथ होने वाली है. इसलिए पहली तारीख को बैंक (Bank Holidays 2023) बंद रहेंगे। अब नए साल की शुरुआत (new year start) हो रही है, तो बैंक की छुट्टियों की नई लिस्ट भी हम आपको बता देते हैं. तो चलिए जान लीजिए कि साल 2023 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक बैंक कितने दिन और कब-कब बंद (Bank Holidays 2023) रहेंगे।

नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश बैंक की छुट्टियों की सूची बनाते हैं. भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश होता है. इसलिए उन दिनों बैंक बंद रहते हैं.


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल 2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. जनवरी महीने में बैंक रविवार के सप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन बंद रहेंगे. हालांकि, ये Bank Holidays अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के अनुसार होंगे।

जनवरी 2023

1 जनवरी (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
2 जनवरी (सोमवार) – मिजोरम में नये साल की छुट्टी
3 जनवरी (मंगलवार)- मणिपुर इमोइनु इरत्पा
4 जनवरी (बुधवार) – मणिपुर में गान-नगाई
8 जनवरी (रविवार)- बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
14 जनवरी (शनिवार)- दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 जनवरी (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
16 जनवरी (सोमवार)- तमिलनाडु में तिरुवल्लुवर डे
17 जनवरी (मंगलवार)- तमिलनाडु में उझावर तेरुनाल
22 जनवरी (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
26 जनवरी (गुरुवार) – गणतंत्र दिवस
28 जनवरी (शनिवार) – चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 जनवरी (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

फरवरी 2023

5 फरवरी (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
11 फरवरी (शनिवार)- साप्ताहिक अवकाश
12 फरवरी (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
18 फरवरी (महाशिवरात्रि)- कुछ राज्यों में बैंक बंद रहंगे.
19 फरवरी (शनिवार)- साप्ताहिक अवकाश
25 फरवरी (शनिवार)- साप्ताहिक अवकाश
26 फरवरी (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश

मार्च 2023

मार्च के महीने में 5, 12, 19 और 26 तारीख को रविवार पड़ रहा है. इस दिन सप्ताहिक अवकाश होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा होली के त्योहार पर भी बैंकों में काम-काज नहीं होगा.

8 मार्च (बुधवार)- होली
11 मार्च (शनिवार)- दूसरा शनिवार
25 मार्च (शनिवार)- चौथा शनिवार
30 मार्च (गुरुवार)- राम नवमी

अप्रैल 2023

अप्रैल के महीने में रविवार का सप्ताहिक अवकाश 2, 9, 16, 23 और 30 तारीख को पड़ रहा है. इस वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के मौके पर भी बैंकों में अवकाश रहेगा.

4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती
7 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
8 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
22 अप्रैल (शनिवार)- चौथा शनिवार/ईद-उल-फितर

मई 2023

मई के महीने में 7, 14, 21 और 28 तारीख को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा कई राज्यों में एक मई को ‘मई डे’ के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

5 मई (शुक्रवार)- बुद्ध पूर्णिमा
13 मई (शनिवार)- दूसरा शनिवार
27 मई (शनिवार)- चौथा शनिवार

जून 2023

10 जून (शनिवार)- दूसरा शनिवार
24 जून (शनिवार)- चौथा शनिवार
29 जून (गुरुवार)- बकरीद

जून में 4, 11, 18 और 25 तारीख को रविवार पड़ रहा है. यानी बैंक सप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और अन्य मौकों पर बैंक बंद रहेंगे।

10 जून (शनिवार)- दूसरा शनिवार
24 जून (शनिवार)- चौथा शनिवार
29 जून (गुरुवार)- बकरीद

जुलाई 2023

जुलाई के महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं. इसलिए बैंक पांच दिन तो बंद रहेंगे ही. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में कई मौकों पर बैंकों में काम काज नहीं होगा।

Share:

कोरोनाः 24 घंटे में मिले 226 नए मामले, दिसंबर में 500 नमूनों की हुई जीनोम सीक्वेंसिंग

Sun Jan 1 , 2023
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना मामलों (rise of corona cases) के बढ़ने के बाद दिसंबर में देशभर से 500 नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंगग (genome sequencing) के लिए भेजा गया है। उच्च स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक में शनिवार को यह जानकारी सामने आई। पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved