• img-fluid

    Shardiya Navratri: इस बार कितने दिन के हैं शारदीय नवरात्रि, जानें कब है महाष्टमी और नवमी तिथि

  • September 13, 2022

    डेस्क: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. इन्हें शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इन नवरात्रि का विशेष महत्व है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है और 5 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन दुर्गा विसर्जन पर नवरात्रि का समापन होता.

    धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा भक्तों के बीच धरती पर आती हैं उन्हें मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देती हैं. मां अम्बे की कृपा पाने के लिए इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की उपासना की जाती है. व्रत, पूजा-पाठ आदि किए जाते हैं, ताकि मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सके. नवरात्रि के 9 दिन अलग-अलग देवी की पूजा होती है. इसके बाद अष्टमी और नवमी तिथि पर कंजक करके व्रत पारण किया जाता है. आइए जानते हैं इस बार महाष्टमी और नवमी तिथि किस दिन है.


    शारदीय नवरात्रि महाष्टमी 2022
    हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिन तिथि के अनुसार मां दुर्गा की पूजा होता है. तिथि के घटने-बढ़ने से अष्टमी और नवमी तिथि आगे-पीछे हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के तिथि का क्षय अशुभ माना जाता है. इस बार महाष्टमी व्रत 3 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. वहीं, नवमी 4 अक्टूबर को की जाएगी. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. नवरात्रि के 10वें दिन 5 अक्टूबर को मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है.

    महानवमी का महत्व
    धार्मिक कथाओं के अनुसार राक्षसों के राजा महिषासुर के खिलाफ मां दुर्गा ने 9 दिनों तक युद्ध किया था. इसलिए ये पर्व 9 दिनों तक मनाया जाता है. नवरात्रि के अंतिम दिन यानि नवमी को मां दुर्गा की बुराई पर जीत हासिल की थी. इसलिए इसे महानवमी के नाम से भी जाना जाता है.

    शारदीय नवरात्रि 2022 तिथियां-

    • 26 सितंबर (पहला दिन)- मां शैलपुत्री की पूजा
    • 27 सितंबर (दूसरा दिन)- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
    • 28 सितंबर (तीसरा दिन)- मां चंद्रघंटा की पूजा
    • 29 सितंबर (चौथा दिन)- मां कुष्मांडा की पूजा
    • 30 सितंबर (पांचवां दिन)- मां स्कंदमाता की पूजा
    • 1 अक्टूबर (छठवां दिन)- मां कात्यायनी की पूजा
    • 2 अक्टूबर (सातवां दिन)- मां कालरात्रि की पूजा
    • 3 अक्टूबर (आठवां दिन)- मां महागौरी की पूजा
    • 4 अक्टूबर (नवमां दिन) – मां सिद्धिदात्री की पूजा
    • 5 अक्टूबर (दसवां दिन)- विजयादशमी या दशहरा

    Share:

    कोलकाता में भाजपा का हिंसक प्रदर्शन - भारी पथराव, पुलिस वाहन फूंका

    Tue Sep 13 , 2022
    कोलकाता । कोलकाता में (In Kolkata) भाजपा (BJP) ने हिंसक प्रदर्शन किया (Violent Protest) । हावड़ा ब्रिज, बड़ा बाजार (Howrah Bridge, Bada Bazar) रेल्वे स्टेशन (Railway Station) सहित कई जगह भाजपाइयों और पुलिस के बीच (Between BJP and Police) झड़पें हुई (Clashes Took Place), भारी पथराव हुआ (Heavy Stone Pelting) । पुलिस वाहन को आग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved