• img-fluid

    भारत ने कितने देशों से खेले हैं वनडे, आज पहली बार नेपाल से होगी भिड़ंत

  • September 04, 2023

    नई दिल्ली: टीम इंडिया एशिया कप 2023 के ग्रुप राउंड के अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. भारत और नेपाल के बीच कैंडी में यह मैच होना है. हालांकि मैच में बारिश बड़ा खतरा बन सकती है. यदि मैच बारिश के कारण धुल जाता है, तो भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण पहले ही धुल चुका है जबकि नेपाल को पाक से हार मिल चुकी है.

    टीम इंडिया पहली बार नेपाल के खिलाफ कोई वनडे का मैच खेलने उतरेगी. यह दोनों टीमों के बीच पहला इंटरनेशनल मैच भी है. इससे पहले 19 टीमों के खिलाफ भारत वनडे में उतर चुका है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम की नजर जीत पर होगी. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को हार अधिक मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 133 वनडे खेले गए हैं. भारतीय टीम सिर्फ 55 मैच जीत सकती है. पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. 5 का रिजल्ट नहीं निकला. वहीं 9 देशों के खिलाफ भारत वनडे में अपराजेय रहा है.

    भारतीय टीम ने सबसे अधिक 165 वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं. भारतीय टीम ने 96 में जीत दर्ज की जबकि 57 में हार मिली. टीम इंडिया को वनडे में सबसे अधिक 82 हार ऑस्ट्रेलिया से मिली है. दोनों टीमों के बीच वनडे में अब तक 146 मैच हुए हैं. कंगारू टीम को 82 तो भारतीय टीम को 54 मैच में जीत मिली है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 142 में से 72, न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 में 58 जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 106 में से 57 वनडे जीते हैं.


    अन्य किसी टीम के खिलाफ भारत ने 100 वनडे नहीं खेले हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 90 में से 37 तो जिम्बाब्वे के खिलाफ 66 में से 54 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है. टीम इंडिया ने इसके अलावा बांग्लादेश, केन्या, अफगानिस्तान, आयरलैंड, यूएई, हॉन्गकॉन्ग, नीदरलैंड्स, बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी कम से कम एक वनडे खेला है. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, आयरलैंड और यूएई के खिलाफ सभी 3-3 वनडे जीते हैं. यानी एक भी मैच में टीम हारी नहीं है.

    वनडे क्रिकेट की बात करें, तो हॉन्गकॉन्ग, नीदरलैंड्स, बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम अपराजेय रही है. नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप खेल रही है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उसे पाकिस्तान के खिलाफ 238 रन से हार मिली थी. टीम इंडिया के बैटर पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

    हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने अर्धशतक जड़कर स्कोर को 250 के पार पहुंचाया था. नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में एक बदलाव तय है. जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं और इस कारण वे वापस लौट गए हैं. हालांकि सुपर-4 के मुकाबलों से पहले उनके टीम से जुड़ने की उम्मीद है. बुमराह की जगह नेपाल के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. आज का मैच हारने वाली टीम एशिया कप के मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी.

    Share:

    Rishi Kapoor Birth Anniversary : ऋषि कपूर को कुछ और बनाना चाहते थे राजकपूर, जाने कैसे हुई फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत

    Mon Sep 4 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । आप लोगों में से ज्यादातर लोग राजकपूर (Raj Kapoor) के सबसे छोटे बेटे व फिल्म जगत के चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर (actor rishi kapoor) के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि वह पहली बार ‘मेरा नाम जोकर’ में राजकपूर के बचपन का रोल करते हुए पर्दे पर दिखे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved