img-fluid

कोरोना में अनाथ कितने बच्चों को PM केयर्स फंड से मिला सहारा, सरकार ने बताया

February 03, 2022


नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को संसद को बताया कि महामारी के दौरान अनाथ हुए 3,855 बच्चों को अब तक ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत पात्र के रूप में मंजूरी दी गई है। ईरानी ने यह जानकारी माकपा सांसद जॉन ब्रिटास द्वारा राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में साझा की। ब्रिटास ने सवाल किया था कि क्या सरकार या किसी एजेंसी ने कोरोना महामारी के कारण अनाथ बच्चों की संख्या तैयार की है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि योजना के तहत सहायता के लिए प्राप्त कुल 6,624 आवेदनों में से 3,855 को मंजूरी दी गई है। ईरानी द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 1,158 आवेदन महाराष्ट्र से प्राप्त हुए, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 768, मध्य प्रदेश में 739, तमिलनाडु में 496 और आंध्र प्रदेश में 479 आवेदन आए।

यह पूछे जाने पर कि बच्चों की मदद के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं, मंत्रालय ने कहा कि वह बाल संरक्षण सेवा (CPS) योजना – मिशन वात्सल्य नामक एक केंद्र प्रायोजित योजना लागू कर रहा है, जिसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश देखभाल की जरूरत होने और कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों को सहायता प्रदान करते हैं।


मंत्रालय ने अपने लिखित बयान में कहा कि योजना के अनुसार, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन में रहने वाले बच्चों के लिए प्रति माह देखभाल और संरक्षण के लिए प्रति माह 2000 रुपये प्रति बच्चा प्रायोजन की मात्रा और 2160 रुपये प्रति बच्चे के रखरखाव अनुदान के प्रावधान के लिए उपलब्ध है। , ”मंत्रालय ने एक लिखित बयान में कहा।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कोविड-19 के कारण कुल 1,42,492 बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। एनसीपीसीआर के मुताबिक, डेटा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा ‘बाल स्वराज पोर्टल-कोविड देखभाल’ पर अपलोड की गई जानकारी पर आधारित था।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता या जीवित माता-पिता या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता दोनों को खो चुके बच्चों का समर्थन करने के लिए 29 मई 2021 को पीएम केयर्स फंड की घोषणा की गई थी। यह योजना शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सहायता प्रदान करती है और प्रत्येक बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर उसके लिए 10 लाख रुपये का कोष तैयार करेगी।

Share:

अगस्त 2022 में अंतरिक्ष में लॉन्च होगा चंद्रयान-3

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली । चंद्रमा पर भारत के मिशन (India’s Mission to the Moon) का अगला चरण चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) अगस्त 2022 (August 2022) के लिए निर्धारित है। अंतरिक्ष विभाग (Space Department) ने इस साल 19 मिशनों की योजना (19 Missions Plan) बनाई है। अंतरिक्ष विभाग ने लिखित जवाब में कहा कि चंद्रयान-2 मिशन से मिली सीख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved