img-fluid

कोविड 19 की दूसरी लहर कब तक होगी खत्‍म? जानें क्‍या कहतें हैं वैज्ञानिक

May 27, 2021


नई दिल्‍ली. देशभर में चल रही कोरोना की दूसरी लहर (Covid 19 Second Wave) की रफ्तार कुछ थम गई है. आज देश में दो लाख 11 हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3842 मरीजों की कोरोना से मौत (Covid deaths) हुई है। ऐसे में नए मामलों के साथ ही मौत के आंकड़ों में आई कमी राहत दे रही है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले महीने में कोरोना की दूसरी लहर पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकता है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले जून के महीने में न केवल नए कोरोना मरीजों की संख्‍या पूरी तरह घट जाएगी बल्कि कोरोना की दूसरी लहर भी खत्‍म हो जाएगी। कोविड संक्रमण (Covid Infection) की रोकथाम के लिए काम कर रहे स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोई दावा नहीं है लेकिन मजबूत अनुमान है कि 20 जून के बाद या महीने के आखिरी हफ्ते में देशभर में कोरोना (Corona) के मामले पूरी तरह थम जाएंगे।



पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में भारी कमी देखी गई है। हालांकि ये कमी अभी भी पिछले साल के आंकड़ों के मुकाबले दोगुनी है। पिछले साल जहां एक लाख तक कोरोना के मरीजों की संख्‍या बमुश्किल पहुंची थी वहीं अब चार लाख से ऊपर जाने के बाद दो लाख पर आई है। हालांकि दूसरी लहर में अब कोरोना संक्रमण(Corona infection) कम होता जा रहा है।

विशेषज्ञों(Experts) का कहना है कि जल्‍द ही भारत में ऐसा सिस्‍टम विकसित होने जा रहा है कि कोरोना जैसे किसी भी संक्रमण के आने से पहले यहां के विशेषज्ञों को इसकी जानकारी मिल जाएगी। वहीं कोरोना की तीसरी-चौथी लहर को लेकर भी पहले से सतर्क हुआ जा सकेगा। फिलहाल जून के बाद भारत (India) को राहत मिल सकती है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 11 हजार 298 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3847 मरीजों ने इस दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 73 लाख 57 हजार 38 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 24 लाख 19 हजार 907 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 46 लाख 33 हजार 951 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 15 हजार 235 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है।

Share:

गंगा के पानी का अचानक बदल रहा रंग, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

Thu May 27 , 2021
वाराणसी। काशी में इन दिनों गंगा (Ganga) का पानी हरा हो गया है। पिछले कुछ दिनों से शैवाल आने से गंगा का पानी पूरी तरह हरा हो गया है, इससे लोगों में आशंकाए बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शैवाल के जमा होने से गंगा के प्रवाह में कमी आई है और पानी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved