• img-fluid

    आगर रोड पर कब तक होती रहेंगी मौतें, जैथल तक भयंकर गड्ढे

  • October 08, 2021

    • 8 किलोमीटर के दायरे में 50 बड़े गड्ढे-एक दिन पहले फिर गई युवक की जान

    उज्जैन। आगर रोड की सड़क खिलचीपुर से लेकर जैथल तथा यहां से घोंसला तक के 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस दायरे में अनगिनत छोटे गड्ढे तो है ही इनके अलावा 50 बड़े गड्ढे भी हैं जो बड़े वाहनों को अनियंत्रित कर रहे हैं। आगर रोड का यह हिस्सा हादसों की सड़क बन गया है। हाल ही में यहां 24 वर्षीय युवक की फिर जान चली गई। विधायक के धरने प्रदर्शन के बाद यहां से गड्ढों में गिट्टी और बोल्डर डाले गए हैं, इससे दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। आगर रोड पर खराब सड़क की समस्या इसके फोरलेन में तब्दील होने से पहले से ही बनी हुई है। फोरलेन बनने के बावजूद आगर रोड पर खिलचीपुर नाले से लेकर जैथल तक तथा इसके आगे घोंसला तक की करीब 8 किलोमीटर लंबी सड़क सिंहस्थ बाद से ही जानलेवा साबित हो रही है। इस क्षेत्र को एमपीआरडीसी भी हादसों के मान से ब्लैक स्पॉट घोषित कर चुकी है।



    बरसात के बाद तो आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क खिलचीपुर से पूरी तरह गड्ढों में बदल गई है। वाहन चालकों के अनुसार यह बड़े गड्ढे चार पहिया बड़े वाहनों को भी अनियंत्रित कर रहे हैं तथा इसके वजह से ही एक्सीडेंट हो रहे हैं। ऑटो चालक एजाज भाई के अनुसार इस रूट पर जाने वाले ऑटो चालकों को भी गड्ढों से परेशानी हो रही है। इस रूट पर ज्यादातर सवारियां आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के लिए मिलती हैं, जिनमें मरीज ही ज्यादा रहते हैं। गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि गंभीर मरीज की जान भी जा सकती है। कई बार तो मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस वाहन भी बड़े गड्ढों में फंस जाते हैं। हाल ही में यहां 24 वर्षीय युवक सागर पिता मनोज लश्करी की भी गड्ढों के कारण हुए सड़के हादसे में जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद खराब सड़क को लेकर गाँव वाले भी भड़क गए थे।

    मेडिकल के विद्यार्थी भी चोटिल हो रहे हैं
    जानलेवा हादसे के बाद संबंधित विभाग की ओर से दुर्घटना स्थल पर गड्ढे में हर बार मुरम और गिट्टी के बड़े पत्थर डाल दिए जाते हैं। इसका शिकार दो पहिया वाहन चालक होते रहते हैं। कई बार तेज गति से वाहन इन पर से गुजरते हैं तो यह बोल्डर उछलकर लोगों को लगते हैं। कल आगर रोड पर इसी के कारण एक वृद्ध ग्रामीण घायल हो गए थे। मापदंड के विपरित गड्ढों के भराव के कारण दो पहिया वाहन से आने-जाने वाले मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट भी इनके कारण रोज फिसल कर गिर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के विधायक रामलाल मालवीय इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर विरोध जता चुके हैं, लेकिन हादसों वाली यह सड़क अभी भी नहीं सुधरी है।

    Share:

    कन्या पूजन कर विजय का आशीर्वाद लेंगे भाजपा कार्यकर्ता

    Fri Oct 8 , 2021
    9 से होगा हर बूथ पर कन्यापूजन, चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में हुआ निर्णय भोपाल। भाजपा उपचुनाव (BJP By-Election) में पूरी ताकत के साथ उतरेगी इसके लिए पार्टी ने कार्यक्रम तैयार किए हैं। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता 9 अक्टूबर से बूथ स्तर तक घर घर पहुंचकर कन्या पूजन करेंगे और उनसे विजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved