नई दिल्ली (New Delhi)। सोशल साइट पर अक्सर लोग कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं, जिनका जवाब बहुत कम लोगों को ही पता होता है. हालांकि, उन सभी सवालों के जवाब इस प्लेटफॉर्म पर जुड़े यूजर्स ही देते हैं. यहां ऐसा ही एक सवाल पूछा गया है कि ‘पटका हेलमेट क्या होता है, क्या इन्हें भारतीय सेना (Indian Army) इस्तेमाल करती है?’. इस सवाल का जवाब कोरा यूजर संभव ने दिया है. उनके जवाब से पता चलता है कि इस हेलमेट को भारतीय सैनिक क्यों पहनने हैं और यह उनके लिए क्यों इतना खास होता है. साथ ही संभव ने इस हेलमेट की कई खूबियां भी बताई हैं.
जानकारी के मुताबिक कश्मीर में तैनात भारतीय सैनिक लंबे समय से इस हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. टोपी की तरह दिखने वाले इस हेलमेट को ‘पटका हेलमेट’ कहा जाता हैं. इसे जवानों के लिए सिर के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. हेडशॉट यानी सिर पर गोली लगने की स्थिति में भी यह जवानों को सुरक्षित रखता है.
झेल सकता है हर तरह की बुलेट
सुरक्षा के लिहाज से ये हेलमेट बहुत कारगर होता है, क्योंकि यह लगभग सभी तरह की बुलेट्स का अटैक झेलने की क्षमता रखता है. हालांकि, ज्यादातर हेलमेट 7.62 एमएम और 5.56 एमएम राउंड की गोलियों के हमले को झेलने में असफल होते हैं. जानकारी के मुताबिक पटका हेलमेट 9 एमएम की बुलेट झेल सकते हैं. वहीं, स्पेशल एडजस्टमेंट के साथ यह AK-47 की गोलियों से भी फौजियों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.
पटका हेलमेट की इन्हीं खासियतों के चलते यह लंबे समय तक भारतीय फौजियों की पहली पसंद रहा है. जानकारी के मुताबिक ये हेलमेट देश में ही तैयार किए जाते हैं. इन्हें डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और बनाया गया है. हालांकि, अब सैनिक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस अन्य तरह के हेलमेट का भी इस्तेमाल करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved