नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T0 World Cup 2022) का आगाज इस महीने की 16 तारीख से ह़ोने जा रहा है. इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम (team india) का पहले ही मुकाबले में सामना 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) से मेलबर्न में होना है. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उसका लक्ष्य हार का बदला चुकता करने पर होगा.
आफरीदी से निपटना बड़ी चुनौती
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Cricketer Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ी बात कही है. गंभीर ने कहा कि टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत (India) को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिए, न कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिए. घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे आफरीदी को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है.
गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान’ में कहा, ‘शाहीन आफरीदी के सामने विकेट बचाने की मत सोचिए. उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो. जब आप विकेट बचाने के लिए खेलने लगेंगे तो सब कुछ बहुत छोटा हो जाएगा. बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब… टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता.’
रमीज राजा ने दिया ये अपडेट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने शाहीन शाह आफरीदी की फिटनेस पर अपडेट दिया. राजा ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए 90 प्रतिशत तैयार हैं, लेकिन उनकी उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. 22 साल के आफरीदी घुटने की चोट से उबरने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. वह 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान (England and Afghanistan) के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
रमीज ने कहा, ‘मेरी उनसे बात हुई और हम चिकित्सकों के भी संपर्क में हैं. हमें जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार वह 90 प्रतिशत तैयार हैं. घुटने की चोट नाजुक होती है और हमें अभ्यास मैचों के बाद यह देखना होगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस तो नहीं हो रही है. उनसे कहा है कि वह तैयार है और मुझे लगता है कि हम भी तैयार हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved