• img-fluid

    Taarak Mehta…. फेम चंपकलाल और जेठा का असल जिंदगी में कैसा है रिश्ता, जानें

    August 08, 2021

    नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देश के पसंदीदा शो में से एक है, यह निश्चित रूप से सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम बन चुका है. हाल ही में शो ने अपने 13 साल का सफर पूरा किया है. शो न केवल दोस्तों और परिवारों को एक साथ लाता है, बल्कि शो के कलाकार भी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. लेकिन ये क्या खबर है कि शो के पिता और बेटे जेठालाल गढ़ा यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi)और ‘चंपकलाल’ यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) असल जिंदगी में एक दूसरे से सोशल मीडिया पर दूरी बनाए हैं.
    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की कास्ट की खासियत है कि सभी लोग सोशल मीडिया, खास तौर पर इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं. लेकिन आश्चर्य करने वाली बात ये है कि जेठलाल यानी दिलीप जोशी और उनके बापू जी यानी अमित भट्ट इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो ही नहीं करते हैं.



    बता दें कि अमित भट्ट तो पूरी स्टार कास्ट में किसी को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं. इसलिए अब ये बात तो सभी के दिमाग में आ रही है कि दोनों के बीच सब ठीक तो है? हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
    इससे पहले भी यह खबर सामने आ चुकी है कि दिलीप जोशी अपने ऑनस्क्रीन बेटे टप्पू यानी राज अनादकट को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं. इसके बाद यह भी अफवाह उड़ी कि दोनों के बीच अनबन चल रही है, हालांकि इसके बाद दिलीप ने इस बात को कोरी बकवास कहा था.
    टप्पू से अनबन की खबर के पहले भी दिलीप जोशी अपने ऑनस्क्रीन दोस्त तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा के संग मनमुटाव की खबर में घिर चुके हैं. इसके बाद दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में इस अफवाह को रोकते हुए कहा था, ‘हम (वह और शैलेश) 13 साल से एक साथ काम कर रहे हैं. जब लोग दरार के बारे में बात करते हैं, तो मैं इसे हंसाता हूं. सिर्फ इसलिए कि कोई सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ लिखना चाहता है, वे एक कहानी गढ़ते हैं. मेरा अभी चीजों को स्पष्ट करने का मकसद ये यह बताना है कि हमारे बीच सब ठीक है. हम एक बेहतरीन टीम हैं, यही वजह है कि शो इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.’

    Share:

    Tokyo Olympics: भारत ने 125 साल में पहली बार जीते 7 मेडल, जानिए कौन हैं 7 हीरो

    Sun Aug 8 , 2021
    टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. यह ओलंपिक इतिहास का किसी भारतीय खिलाड़ी का एथलेटिक्स का पहला मेडल है। पहली बार भारत ने ओलंपिक में 7 मेडल जीते. इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में 6 मेडल मिले थे। भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved