डेस्क। जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जयदीप अहलावत अपने इंटेंस रोल और शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर पर्दे पर गंभीर भूमिकाओं में ही दिखाई देते हैं। लेकिन क्या जयदीप अहलावत असल जिंदगी में भी अपने किरदारों के जितना ही गंभीर हैं ? इस बारे में बात की है ‘ज्वेल थीफ’ में जयदीप अहलावत की को-स्टार निकिता दत्ता ने। निकिता ने जयदीप के ऑफ स्क्रीन व्यक्तित्व के बारे में खुलकर बात की और बताया कि असल जिंदगी में कैसे हैं जयदीप अहलावत।
निकिता दत्ता ने जयदीप अहलावत के ऑफ स्क्रीन व्यक्तित्व के बारे में बात करते हुए कहा, “ऑफ कैमरा जयदीप अहलावत इतने गंभीर नहीं हैं। वह वास्तव में एक फनी इंसान हैं। फिल्म के कुछ मुश्किल सीन के समय उन्होंने काफी मदद की और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला।
फिल्म में एक सीन था जिसमें मैं सिगरेट पकड़े हुए हूं और एक नॉन-स्मोकर होने के नाते मुझे उस सीन में चुनौती का सामना करना पड़ रहा था। मैं इस बात को लेकर सतर्क हो रही थी कि इसे कैसे पकड़ना है, कहां धूम्रपान करना है, कैमरे पर यह कैसा दिखेगा और भी बहुत कुछ। तभी जयदीप अहलावत आराम से आए और उन्होंने सुझाव दिया, जिसे मानना काफी आसान था। यह वाकई में हैरान करने वाला था। वह चुपचाप आते हैं और विनम्रता और सहजता से सुझाव देते हैं।”
‘ज्वेल थीफ’ में जयदीप अहलावत औलक के किरदार में हैं, जो अफ्रीका के सबसे कीमती हीरे, रेड सन को हासिल करने के लिए जुनूनी शक्तिशाली टाइकून है। सैफ अली खान एक रहस्यमय चोर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे औलक ने हीरे को चुराने में मदद करने के लिए काम पर रखा है। वहीं कुणाल कपूर एक पुलिस वाले की भूमिका में और निकिता दत्ता फिल्म की फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी। कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित ‘ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved