img-fluid

बच्चों के लिए मास्क है कितना जरूरी? सरकार ने जारी की ये गाइडलाइन

January 21, 2022

नई दिल्‍ली । केद्र की मोदी सरकार (Modi government ) ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) की गंभीरता के बावजूद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ( (Children) के लिए एंटीवायरल (Antiviral) या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Monoclonal Antibodies) का उपयोग करने की सिफारिश नहीं की जाती है और यदि स्टेरॉयड (Steroids) का उपयोग किया जाता है तो उन्हें नैदानिक ​​​​सुधार के आधार पर 10 से 14 दिनों में इसकी खुराक कम करते जाना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘बच्चों और किशोरों (18 वर्ष से कम) में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए संशोधित व्यापक दिशा-निर्देश’ (Coronavirus Guidelines) में यह भी कहा है कि पांच साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क की सिफारिश नहीं की जाती है. इसमें कहा गया है कि माता-पिता की सीधी देखरेख में 6-11 के बच्चे सुरक्षित और उचित तरीके से मास्क का उपयोग कर सकते हैं.



मंत्रालय ने कहा कि 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को वयस्कों की तरह ही मास्क पहनना चाहिए. हाल में संक्रमण के मामलों खासकर ओमीक्रोन स्वरूप के कारण मामलों में वृद्धि के मद्देनजर विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई.

मंत्रालय ने कहा कि अन्य देशों के उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि ओमीक्रोन स्वरूप के कारण होने वाली बीमारी कम गंभीर है. हालांकि, महामारी की लहर के कारण सावधानीपूर्वक निगरानी की जरूरत है. दिशा-निर्देश में संक्रमण के मामलों को लक्षण विहीन, हल्के, मध्यम और गंभीर के रूप में वर्गीकृत किया गया. मंत्रालय ने कहा कि बिना लक्षण वाले और हल्के मामलों में उपचार के लिए ‘एंटीमाइक्रोबियल्स या प्रोफिलैक्सिस’ की सिफारिश नहीं की जाती है.

मंत्रालय ने कहा कि मध्यम और गंभीर मामलों में एंटीमाइक्रोबियल्स दवाओं को तब तक नहीं देना चाहिए जब तक कि एक ‘सुपरएडेड इनफेक्शन’ का ​​संदेह ना हो. दिशा-निर्देश में कहा गया कि स्टेरॉयड का इस्तेमाल सही समय पर, सही खुराक में और सही अवधि के लिए किया जाना चाहिए. मंत्रालय ने कहा कि इन दिशा-निर्देशों की आगे और नए साक्ष्य की उपलब्धता पर समीक्षा की जाएगी और इसे अद्यतन किया जाएगा.

 

Share:

साध्वी प्रज्ञा का बयान-आयुर्वेद में शराब औषधि के समान, लिमिट में पीना लाभकारी

Fri Jan 21 , 2022
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब सस्ती होने के बाद भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) का अजीबोगरीब बयान सामने है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आयुर्वेद (Ayurveda) में शराब (Alcohol) का सीमित मात्रा में सेवन औषधि (Medicine) के समान होता है। यानी कि लिमिट में शराब पीना दवाई के समान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved