नई दिल्ली। भारत (india) दुनिया का सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश (democratic country) है, अन्य लोकतांत्रिक देशों से तुलना करें तो, भारत में काफी बड़ी संख्या में राजनीतिक दल हैं । यही वजह हे कि भारतीय राजनीति में पूर्व के समय से महिला नेताओं का दखल रहा है। समय के साथ महिला नेताओं की राजनीति में पकड़ भी मजबूत होती गई। आज लगभग हर राजनीतिक पार्टी में महिला नेताओं की भूमिका है। अगर वर्तमान की बात करें तो मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) भारत की सबसे सबसे ताकतवर महिला हैं जो दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में शुमार हैा ।
मेनका गांधी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी कभी राजनीति में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें राजनीति का हिस्सा बनने के लिए मजबूर कर दिया। 1989 में वे जनता दल में शामिल हो गईं और जनता पार्टी के महासचिव के रूप में 131,224 मतों के अंतर से पीलीभीत से संसद में अपनी जीत का सफल अभियान चलाया. अगर पढ़ाई की बात करें, तो वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम लेडी कॉलेज से ग्रेजुएट हैं।
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने जोगमाया देवी कॉलेज, दक्षिणी कोलकाता से इतिहास विषय के साथ स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद कोलकाता यूनिवर्सिटी से ही ममता बनर्जी ने इस्लामिक इतिहास में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। वहीं, ममता बनर्जी ने श्री शिक्षायतन कॉलेज से शिक्षा ली और जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज से वकालत की डिग्री हासिल की।
स्मृति इरानी
स्मृति इरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. राजनीति में आने से पहले वह मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय थी। दिल्ली स्थित, चाइल्ड ऑक्सिलियम से इरानी ने स्कूलिंग की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विवि में SOL (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) के तहत बी.कॉम में एडमिशन लिया।
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी हैं। लगभग हर चुनावों में कांग्रेस की स्टार प्रचारक के रूप में दिखाई देती हैं। गांधी परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वो अब राजनीति में पूरी तरह आ गईं हैं. प्रियंका गांधी की पढ़ाई की बात करें तो, उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने बुद्धिस्ट स्टडीज में एमए भी किया है।
मायावती
बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से ग्रेजुएशन, गाजियाबाद स्थित एक कॉलेज से बीएड और दिल्ली विवि से एलएलबी की डिग्री ली हैं।
डिंपल यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के आर्मी स्कूल में हुई। उन्होंने यहां से 1993 में हाई स्कूल की पढ़ाई की . इसके बाद 1995 में डिंपल यादव ने आर्मी स्कूल से ही 12वीं की पढ़ाई पूरी की. 2019 में दिए हलफनामें के अनुसार डिंपल यादव ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री ली हैं।
अनुप्रिया पटेल
अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है। इनके प्रभाव के चलते ही बीते दिनों भाजपा सरकार ने इन्हें केंद्र में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बनाया है। आगामी विधानसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल भाजपा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। अनुप्रिया पटेल स्व. नेता सोनेलाल पटेल की बेटी हैं और यह अपने पिता की विरासत संभाल रही हैं। एजुकेशन की बात करें तो कानपुर के सीएसजेएम विश्वविद्यालय से एमबीए किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved