डेस्क: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 278 दिन तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद वापस धरती पर लौटे. लौटने के बाद से ही एस्ट्रोनॉट रिकवरी मोड में हैं. इस बीच मंगलवार को दोनों अंतरिक्ष यात्री पहली बार मीडिया के सामने आए और उनके सवालों के जवाब दिए. सुनीता विलियम्स ने कहा कि उन्हें धरती पर आकर अच्छा लग रहा है.
मीडिया कर्मी के सवाल अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? और इसका अनुभव कैसा रहा है. इस पर सुनीता विलियम्स ने जवाब दिया कि भारत एक शानदार देश है. रात और दिन में भारत को देखना अविश्वसनीय अनुभव था.
सुनीता ने जवाब दिया कि अंतरिक्ष से भारत को देखना अद्भुत है. हर बार जब हम हिमालय के ऊपर से गुजरे, बुच ने हिमालय की अविश्वसनीय और शानदार तस्वीरें खीचीं हैं. अंतरिक्ष से हिमालय का नजारा शानदार रहता है. वहां से देखने पर ऐसा लगता था जैसे लहरें उठ रही हों और भारत में नीचे की ओर बह रही हों. जब आप इतनी ऊंचाई से भारत को देखेंगे तो भारत के बहुत सारे रंग आपको देखने को मिलेंगे.
सुनीता विलियम्स ने कहा कि वे जल्द ही भारत की यात्रा पर आएगी. मीडिया के सवाल पर सुनीता ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर अपने पिता के देश भारत आऊंगी. उन्होंने एक्सिओम मिशन में भारत की भागीदारी को बड़ा महत्वपूर्ण बताया है.
सुनीता विलियम्स ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की भी जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मिलने की उम्मीद है, जो गगनयान मिशन का हिस्सा हैं और जल्द ही एक अन्य निजी अंतरिक्ष कार्यक्रम – एक्सिओम-4 पर अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved