नई दिल्ली: रूस की प्राइवेट मिलिट्री कंपनी वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन की रहस्यमयी मौत से पर्दा उठना बाकी है. प्लेन क्रैश की जांच चल रही है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मानना है कि उनकी मौत प्लेन में ग्रेनेड ब्लास्ट की वजह से हुई. मसलन, ग्रेनेड फटने से प्लेन क्रैश हुआ और जमीन पर आ गिरा. इस हादसे में प्रिगोजिन समेत उनके करीबी कमांडर और क्रू मेंबर मारे गए थे. विद्रोह के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ रही थी, इससे माना जा रहा था कि पुतिन ने ही उनकी हत्या करवाई.
दुर्घटना 23 अगस्त, 2023 को हुई, जब ब्राजील निर्मित एम्ब्रेयर लिगेसी 600 जेट मॉस्को के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए लोगों के शरीर में हैंड ग्रेनेड के कुछ कण मिले हैं. दुर्घटना की जांच कर रहे विशेषज्ञों को विमान पर किसी बाहरी प्रभाव का कोई सबूत नहीं मिला है. पुतिन के बयान से संकेत मिलता है कि ग्रेनेड विस्फोट की वजह से विमान गिरा होगा. हालांकि, प्रिगोजिन की मौत कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है और आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
व्लादिमीर पुतिन ने संलिप्तता से किया इनकार
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दुर्घटना जानबूझकर विस्फोट (accident intentional explosion) के कारण हुई थी. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) प्रशासन ने प्रिगोजिन की मौत में किसी किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. रूस ने पुतिन को दुर्घटना से जोड़ने के आरोपों को “पूरी तरह से झूठ” करार दिया है. इसके अतिरिक्त, मॉस्को ने जांच में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील (Brazil) के विमानन प्राधिकरण के प्रस्ताव को भी खारिज किया है. ऐसे में पुतिन पर पश्चिम का शक और गहराता जा रहा है.
विद्रोह के बाद पुतिन के लिए चुनौती बन गए थे प्रिगोजिन
येवगेनी प्रगोजिन (Yevgeny Prigozhin) एक विवादास्पद शख्श माने जाते थे. उन्हें पुतिन का शेफ कहा जाता था, जिसकी एक अलग दिलचस्प कहानी है. पुतिन के संरक्षण में ही उन्होंने प्राइवेट मिलिट्री कंपनी (private military company) खड़ी की थी. उनकी मौत रूसी रक्षा मंत्री के खिलाफ असफल विद्रोह के दो महीने बाद हुई. प्रिगोजिन के विद्रोह को पुतिन के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved