• img-fluid

    कंपनी ने Aurobindo और Chirayu को 4,800 रेमडेसिविर कैसे दिए?

  • April 25, 2021

    • भाजपा नेता गोविंद मालू ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

    भोपाल। खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू (Govind maalu) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर मांग की है कि दवाई कम्पनियों (Pharmaceutical companies) की मनमानी पर सरकार कड़ी कार्रवाई करे। रेमडेसिविर (Ramdesvir) जैसा प्राण रक्षक इंजेक्शन (Injection) जब निजी अस्पतालों को उपलब्ध नहीं हो रहा है, तब हिट्रो फार्मा कम्पनी (Hitro Pharma Company) ने 4,800 इंजेक्शन (Injection) अकेले अरविंदो और चिरायु अस्पतालों (Aurobindo and Viva Hospitals) को दिए। जबकि कई निजी अस्पतालों के भी ऑर्डर (Order) उनके पास थे ये कम्पनियाँ मुनाफाखोरी के लिए यह कर रही है।

    मालू ने कहा कि जिन अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला है, उन्होंने भी इसे क्यों छिपाया है। इन जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। मालू ने कहा एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद होकर रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों से बात कर इसकी हवाई जहाज और हेलीकाप्टर से व्यवस्था कर आम मरीजों की जान बचाने में लगे हैं, दूसरी तरफ दवा कंपनी और अस्पताल इस तरह का खेल कर मुख्यमंत्री की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। मालू ने पत्र लिखा कि इंदौर के निजी 85 अस्पतालों को अरविंदो अस्पताल को मिले रेमडेसिविर का अनुपातिक समान वितरण कराने के निर्देश देने चाहिए ताकि कोरोना से जूझ रहे छोटे अस्पतालों के मरीजों को राहत मिल सके और उनके प्राण बचाएं जा सके। ्र

    Share:

    Oxygen Crisis : PM केयर्स फंड से देशभर के 551 जिला अस्पतालों में लगाए जाएंगे ऑक्‍सीजन प्‍लांट

    Sun Apr 25 , 2021
    नई दिल्‍ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्‍सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से देश भर में 551 प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पीएम मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved