img-fluid

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच आखिर कैसे बढ़ी इतनी नफरत, जानें वो घटना

September 12, 2021

नई दिल्ली। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (comedian Krushna Abhishek) ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के हाल के एक एपिसोड में इसलिए शामिल नहीं हुए थे, क्योंकि उसमें उनके मामा गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. बीते कुछ सालों में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) का रिश्ता इतना बिगड़ा है कि दोनों पब्लिक के सामने एक-दूसरे को फेस करने से कतराते हैं. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हालात के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं, पर इससे कोई हल नहीं निकला है. लोगों के जेहन में यह सवाल है कि मामा-भांजे का रिश्ता आखिर कैसे बिगड़ा? आइए, जानें.



गोविंदा (Govinda) एक बार उस शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जिसमें कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) काम करते थे. कॉमेडियन की पत्नी कश्मीरा शाह ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो पैसों के लिए डांस करते हैं. गोविंदा की पत्नी सुनीता को कश्मीरा की इस बात से आपत्ति थी. उन्हें लगा कि यह उनके पति के लिए बोला गया है. मामा-मामी के नाराज होने पर, कृष्णा ने पत्नी की इस हरकत के लिए माफी भी मांगी थी. हालांकि, कश्मीरा शाह ने अपनी गलती नहीं मानी, निशाना साधते हुए ट्वीट पर ट्वीट किए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता, कृष्णा के जुड़वां बच्चों की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुए, तो और विवाद हुआ. तब सुनीता ने कहा था कि उन्हें बर्थडे पार्टी पर नहीं बुलाया गया था, लेकिन दूसरी और कृष्णा ने इस आरोप से इनकार कर दिया था. कृष्णा ने कहा था कि उन्होंने मामा-मामी को बुलाया था. उन्हें बर्थडे में शामिल न होना पड़े, इसलिए उन्होंने लंदन ट्रिप की योजना बना ली थी.

Share:

केरल में डरा रहा कोरोना, फिर मिले 20 हजार से ज्यादा नए केस, 181 लोगों की मौत

Sun Sep 12 , 2021
नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) में कोरोना के मामलों (corona cases) में स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. केरल में आज शनिवार को भी कोरोना के 20,487 नए मामले सामने आए. इस दौरान 180 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved