• img-fluid

    IND Vs NZ: 306 रन बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड से कैसे हार गया भारत? जानिए 3 बड़ी वजहें

  • November 25, 2022

    नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट में 306 रन का स्कोर काफी बड़ा होता है. लेकिन ऑकलैंड में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन से इस स्कोर को भी छोटा साबित कर दिया. न्यूजीलैंड ने 307 रनों की चुनौती को बड़े आराम से पार किया. न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से मैच जीता और उसने महज 47.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. जीत के बाद अब न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.

    न्यूजीलैंड की जीत में उसके अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और टॉम लैथम ने कमाल की पारियां खेली. लैथम-विलियमसन दोनों ने शतक जड़ा. लेकिन सवाल ये है कि न्यूजीलैंड की पारी के शुरुआती 20 ओवरों में दबदबा बनाने वाली टीम मैच कैसे हार गई? टीम इंडिया की इस बड़ी हार की वजह क्या है? आइए आपको बताते हैं इसके 3 बड़े कारण.

    भारतीय तेज गेंदबाजों का पुरानी गेंद से लचर प्रदर्शन
    भारतीय टीम ने पहले 20 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. 120 गेंदों में न्यूजीलैंड के 88 रन ही थे और उसके 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद बॉल जैसे ही पुरानी हुई भारतीय तेज गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ कहीं खो सी गई. विलियमसन खराब फॉर्म में थे लेकिन ये खिलाड़ी लचर लाइन-लेंग्थ के खिलाफ बल्लेबाजी कर-करके सेट हो गया. इसके बाद लैथम ने आते ही धुआंधार पारी खेल गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगाड़ दी.


    खराब टीम कॉम्बिनेशन
    भारत की हार की दूसरी सबसे बड़ी वजह रही उसका टीम कॉम्बिनेशन. भारत ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 5 ऐसे खिलाड़ी खिलाए जो गेंदबाजी कर सकते हैं. ये बात सब जानते हैं कि वनडे और टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज का दिन खराब होता है लेकिन इसके बावजूद भारत ने छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं खिलाया.

    न्यूजीलैंड की अद्भुत बल्लेबाजी
    न्यूजीलैंड की अद्भुत बल्लेबाजी भी टीम इंडिया की हार की वजह रही. टॉम लैथम ने शानदार शतक लगाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 76 गेंदों में शतक ठोका. लैथम ने कप्तान विलियमसन के साथ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर भारत को मैच से ही बाहर कर दिया.

    Share:

    मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण दूसरों की कीमत पर नहीं होगा : राजनाथ सिंह

    Fri Nov 25 , 2022
    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि मजबूत और समृद्ध भारत (Strong and Prosperous India) का निर्माण दूसरों की कीमत पर नहीं होगा (Will not be Built on the Cost of Others), बल्कि भारत यहां (Rather India here) अन्य देशों को उनकी पूरी क्षमता का (Other Countries to […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved