• img-fluid

    कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र कैसे बना खूंखार गैंगस्टर? लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी वेब सीरीज

  • October 18, 2024

    मुंबई। मुंबई (Mumbai) में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली जिसके बाद अब लगातार बॉलीवुड के भाईजान सलमान को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच अब जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर अब एक वेब सीरीज बनाई जाएगी, जिसका नाम होगा ‘लॉरेंस – ए गैंगस्टर स्टोरी’। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बार-बार धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर अब एक वेब सीरीज बनाई जाएगी जिसका नाम भी पहले से ही डिसाइड कर लिया गया है। जी हां एचटी सिटी की खबर के मुताबिक जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस इस वेब सीरीज को बनाएगा और इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने सीरीज का टाइटल भी मंजूर कर लिया है। इस सीरीज में लॉरेंस की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और गैंगस्टर बनने की कहानी को दिखाया जाएगा। बिश्नोई को साल 2014 से जेल में रखा गया है, लेकिन वो भारत और विदेशों में अपने आपराधिक नेटवर्क अब भी फैलाता जा रहा है। वो जेल में बैठकर ही एक के बाद एक अपराधों को अंजाम दे रहा है।


    प्रोडक्शन हाउस के हेड अमित जानी ने कहा है कि उनका मकसद दर्शकों को ड्रामा के जरिए सच्ची कहानी से जोड़ना है। इससे पहले भी उन्होंने सत्य घटनाओं पर आधारित कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जिनमें ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ और ‘कराची टू नोएडा’ जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। अब ये देखना होगा कि लॉरेंस की जिंदगी के कौन-कौन से घटनाक्रम इस सीरीज में शामिल किए जाएंगे। लॉरेंस बिश्नोई की कहानी में अपराध, संघर्ष और उनके द्वारा किए गए कृत्यों को पूरी गहराई से दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज के जरिए दर्शक गैंगस्टर की दुनिया की वास्तविकता और उसकी जिंदगी के रहस्यों को जान सकेंगे।

    इस बीच सलमान खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हाल ही में मिली धमकियों के बाद मुंबई पुलिस भी सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट हो गई है। सलमान खान से 5 करोड़ रुपये देने की भी मांग की गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि धमकी व्हाट्सएप पर भेजी गई थी, जिसमें सलमान को चेतावनी दी गई थी कि अगर वो लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपनी दुश्मनी को खत्म नहीं करते हैं, तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा ही हो जाएगा।

    ये धमकी उस समय आई है जब हाल ही में राजनीति के एक बड़ा चेहरा बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चार लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सलमान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है, ताकि उन्हें किसी भी तरह के खतरे से बचाया जा सके।

    Share:

    सिंधिया ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को लेकर लिया बड़ा फैसला, नहीं होगी सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी

    Fri Oct 18 , 2024
    भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने टेलीकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं करने का निर्णय (Decision not to auction satellite spectrum) किया है। इससे एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सेवाएं देने में आसानी होगी। एलन मस्क ने भी सिंधिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved