मुंबई। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) आज इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रखते हैं। चंकी अपने समय में हैंडसम स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते थे। एक्टर ने साल 1987 में आई पहलाज निहलानी की हिट निर्देशित फिल्म ‘आग ही आग’ से शुरुआत की। इसके बाद वो ‘तेजाब’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘पाप की दुनिया’ जैसी फिल्मों में नजर आए। लेकिन चंकी ने जितनी जल्दी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, उतनी ही तेजी से उनका चार्म भी फीका पड़ने लगा। ऐसे में अब चंकी पांडे ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। साथ ही बताया कि इंडस्ट्री में किसके आने के बाद उनका करियर फीका पड़ा।
किसी को दोषी नहीं ठहराया
हालांकि, चंकी ने अपने करियर के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया। बस उन्होंने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमा ही रहे थे तभी आज के ये सुपरस्टार्स ने एंट्री ली थी। उन्होंने कहा, ‘किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोषी मानना चाहिए। मैं वह युवा खून था जो हमेशा काम करते रहना चाहता था और पैसे कमाने की कोशिश में किसी भी तरह का काम करता था। फिर, आप अपने करियर को बहुत अच्छी तरह से नहीं बना सकते क्योंकि आपकी प्राथमिकताएं उस वक्त बहुत अलग हो जाती हैं।’ बता दें कि आज चंकी गिनी चुनी फिल्मों में नजर आ रहे हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved