img-fluid

छोटा सा फ्रैक्चर कैसे बन गया सुहानी भटनागर की मौत की वजह? सामने आया डॉक्टर्स का बयान

February 18, 2024

नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सुहानी तो दुनिया से चली गईं लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं। लोगों के जहन में सवाल उठ रहा है कि कैसे एक छोटा सा फ्रैक्चर मौत की वजह बन गया। सुहानी की मौत के पीछे क्या डॉक्टर्स की लापरवाही थी? इस सभी सवालों के बीच दिल्ली एम्स की एक डॉक्टर (Delhi AIIMS doctor) का बयान सामने आया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुहानी भटनागर दिल्ली के एम्स में भर्ती (Admission in Delhi’s AIIMS) थीं, जहां उनका इलाज जारी था। 16 फरवरी, शुक्रवार की शाम सुहानी की मौत हो गई। अब इस पूरे मामले में दिल्ली एम्स की डॉक्टर सोनिया रावत का एक बयान आया है। डॉक्टर ने कहा, ‘जब किसी मरीज के शरीर में सूजन होती है तो शरीर की इम्यूनिटी कम होने लगती है। इस स्थिति में इम्यून सिस्टम हिस्टामीन रिलीज करती है।’

डॉक्टर सोनिया ने कहा, ‘हिस्टामीन रिलीज होने से शरीर में मौजूद कोशिकाओं के बीच जो खाली जगह होती है वह और चौड़ी होने लगती है, जिससे तरल पदार्थ निकलने लगता है। कई बार फ्रेक्चर होने की वजह से लोगों को काफी दर्द महसूस होता है। अगर बॉडी में सहनशीलता कम है तो इस केस में ज्यादा दवाई खानी पड़ती है, इससे लिवर डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही बॉडी के अंदर तरल पदार्थ जमा होने लगता है। साथ ही शरीर में पानी भरने का खतरा बढ़ जाता है।’

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सुहानी भटनागर के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, यही फ्रैक्चर दंगल गर्ल की मौत की वजह बन गया। दरअसल, सुहानी इलाज के लिए जो दवा ले रही थीं, उसके रिएक्शन से उनके पूरे शरीर में पानी भर गया। बताया जाता है कि पानी भरने से सुहानी के शरीर में फ्ल्युड बनने लगा था। वह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं। अफसोस की बात ये है कि एक्ट्रेस को बचाया न जा सका और उन्होंने शुक्रवार की शाम जिंदगी के दंगल से हार मान ली।

उधर, शनिवार को जैसे ही सुहानी भटनागर की मौत की खबर सामने आई वो जंगल में आग की तरह फैल गई। सेलेब्स से लेकर फैंस तक इस बात से हैरान दिखे कि एक फ्रैक्चर कैसे जानलेवा हो सकता है। कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर्स की गलती बता रहे हैं। इस बीच लोगों का कहना है कि सुहानी की मौत का दुख है। उसके परिवार को डॉक्टर्स के खिलाफ केस करना चाहिए।

Share:

MP में राजनीतिक हलचल तेज! राहुल गांधी और कमलनाथ में फोन पर हुई बात

Sun Feb 18 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की उनसे फोन पर बातचीत हुई. कमलनाथ के करीबी कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Congress leader Sajjan Singh Verma) कमलनाथ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved