• img-fluid

    ‘तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी’ बिभव ने लात से पेट और छाती पर मारा, FIR में खुलासा

  • May 17, 2024

    नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई मामले में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. इस बीच स्वाति मालीवाल की एफआईआर कॉपी सामने आई है, जिसमें स्वाति ने अपने साथ हुए उस दिन की बर्बरता की कहानी बताई है. एफआईआर की कॉपी के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने बताया कि हमले के बाद से उनके गले और सिर में दर्द हो रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेट और बांह में भी दर्द है.

    इसके अलावा उन्होंने बताया है कि हमले के कारण वह ठीक से चल नहीं पा रही हैं. बता दें कि स्वाति मालीवाल ने अपनी एफआईआर में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि अब दिल्ली पुलिस की चार टीमें बिभव कुमार की तलाश में जुटी हुई हैं.

    स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में बताा, ‘मैंने उससे कहा कि वह मुझसे इस तरह बात करना बंद करें और सीएम को फोन करें. उसने कहा ” तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? उसने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. उसने मुझे कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारा, मैं चिल्लाती रही. मैं बिल्कुल सदमे में थी और बचाव के लिए उसे धकेलने की कोशिश की.’


    स्वाति मालीवाल ने बताया कि मुझे पीरियडस हो रहे थे, मैने उससे कहा कि कृपया मुझे जाने दें क्योंकि मैं बहुत दर्द में हूं. हालाँकि, उसने बार-बार पूरी ताकत से मुझ पर हमला किया. मैं कोशिश कर रही थी कि किसी तरह से बाहर निकल जाऊं। फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान चश्मा नीचे गिर गया.

    इसके अलावा उन्होंने अपनी एफआईआर में यह भी बताया,  ‘वह मुझ पर झपटा, बुरी तरह मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया. मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई और सेंटर टेबल पर अपना सिर मारते हुए लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही. बिभव कुमार नहीं माने और अपने पैरों से मेरी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारकर मुझ पर हमला किया.’

    Share:

    भारत ने इजरायल को 27 टन विस्फोटक भेज उतारा 'कारगिल' का कर्ज तो स्पेन ने दे दिया झटका

    Fri May 17 , 2024
    तेल अवीव: भारत (india) ने गाजा (gaza) युद्ध (war) में फंसे इजरायल (israel) को हथियार भेजे हैं। भारत ने यह कदम तब उठाया है जब इजरायल को अमेरिका (america) ने हजारों बम (bomb) की सप्‍लाई को रोक दिया है। पिछले 8 महीने से हमास (Hamas) के साथ जंग में इजरायल के हथियारों का जखीरा खाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved