img-fluid

WhatsApp से कैसे कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड, जानिए तरीका

January 22, 2021

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन नई-नई तकनीक सामने आ रही है जो व्‍यक्ति हर चीज आसान भी बना रही है। कई बार आप WhatsApp से ऑडियो कॉल करके बात कर रहे होते हैं और उस समय सामने वाला आपको कोई जरूरी बात बता रहा है, जिसे आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप इस आसान सी ट्रिक के जरिए कर सकते हैं।


WhatsApp कॉल को एंड्रॉयड और आईफोन में रिकॉर्ड करने के लिए कुछ चुनिंदा डिवाइस की जरूरत होती है. आपको बात दें बिना दूसरे व्यक्ति के अनुमित के कॉल रिकॉर्ड करना अनैतिक एवं गैरकानूनी है. ऐसे में आप दूसरे व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी जरूर दें.

एंड्रॉयड फोन पर ऐसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड
सबसे पहले आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर CUBE CALL RECORDER को डाउनलोड करें.
ऐप ओपन करने के बाद वॉट्सऐप पर जाएं और इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल करें, जिससे आप बात करना चहते हैं.
यदि इस दौरान आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
यदि आपके फोन में error शो कर रहा है तो एक बार फिर आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें.
इस बार आपको ऐप की सेटिंग में जाकर वॉयस कॉल में Force Voip पर क्लिक करना है.
इस पूरे प्रोसेस के बाद आप एक बार फिर वॉट्सऐप कॉल लगाएं.
यदि इस बार भी क्यूब कॉल रिकॉर्डर शो नहीं कर रहा तो इसका मतलब यह है कि यह आपके फोन में काम नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: WhatsApp के बाद Airtel ने शुरू की पेमेंट सर्विस! सेफ और ईजी होगा ट्रांजैक्शन, ऐसे करें इस्तेमाल

आईफोन पर ऐसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

आईफोन पर MaC की मदद से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से MaC से कनेक्ट करना होगा.
इसके बाद आईफोन पर Trust this computer करके दिखेगा इस पर क्लिक करें.
यदि आप पहली बार मैक से अपना आईफोन फोन कनेक्ट कर रहे हैं. तो आप QuickTime खोलें.
इसमें आपको फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिर्कार्डिंग का विकल्प मिलेगा.
इसमें आपको रिकॉर्ड बटन के नीचे arrow का निशान दिखाई देगा.
जिस पर आपको क्लिक करना है और आईफोन को चुनना हैं.
इस सारी प्रोसेस को करने के बाद क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें और अपने WhatsApp से कॉल करें.
जैसे ही आप कनेक्ट हो जाएं, यूजर आइकन को एड कर लें.
इसके बाद उस व्यक्ति का नंबर चुने जिससे आप बात करना चाहते हैं.
कॉल रिसीव होते ही आपकी बात रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी.

Share:

Aliens के हमले से निपटने के लिए इस देश ने तैयार की स्पेशल फोर्स

Fri Jan 22 , 2021
लंदन। क्या होगा अगर दूसरी दुनिया के लोग धरती पर हमला बोल दें? यूं तो इस विषय कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें धरती के बाशिंदे एलियंस से लोहा ले रहे हैं. लेकिन अब ये हकीकत बनने जा रहा है, क्योंकि धरती पर कम से कम दो देशों ने स्पेशल फोर्स बनाई है, जो एलियंस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved