img-fluid

देश में इतनी नफरत कैसे हो सकती है – राहुल गांधी

December 16, 2022


जयपुर । भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के सौ दिन पूरे होने पर (On Completion of 100 Days) जयपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में (In Jaipur Press Conference) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में (In the Country) इतनी नफरत कैसे हो सकती है (How can there be so much Hatred) । यह देखने को मिला कि नफरत ऊपर से फैलाई जा रही है। आप भी कर रहे हो। करना पड़ रहा है। नीचे से देखें तो प्यार है और भाईचारा है।


राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस देश् में आर्थिक अन्याय हो रहा है। देश के लोगों को दिख रहा है। देश के लोग देख सकते हैं कि चुने हुए लोगों के पास सबकुछ है। सपने हैं अरबो रुपए है। करोड़ों लोगों के पास कुछ नहीं है। सबको दिख रहा है। करोड़ो लोग हर रोज उठते हैं कोई न कोई सपना देखते हैं और फिर उनका सपना टूट जाता है। युवा कोई इंजीनियर तो डॉक्टर बनने की कोशिश करता है। दिल में सबकुछ समझते हैं कि कुछ नहीं मिलेगा।

गांधी ने कहा कि मैं युवाओं से पूछता हूं तो वे कहते हैं कि आईएएस बनना चाहता हूं। जब मैं उनको बताता हूं कि हर साल कितने आईएएस बन सकते हैं तो वे चुप हो जाते  हैं। यही कांग्रेस पार्टी का काम है। देश का जो विजन होना चाहिए आगे का पीछे का नहीं। बीजेपी कहती है कि 2000 साल पहले क्या हुआ था। कांग्रेस पार्टी आगे देखती है।

हम देश को विजन देने की कोशिश करते हैं। हम आगे देखते हैं। हमारे लिए बहुत बड़ी अपोरचुनिटी है। यह देखकर दुख होता है कि 100 लोगों के पास इतना धन है कि जितना 50 करोड़ लोगों के पास है। पूरा हिंदुस्तान जानता है क्या हो रहा है? मैं हैरान हो जाता हूं कि लोग चुप रहते हैं। दिल बड़ा है उनका। मगर ऐसे देश नहीं चलाया जा सकता है ।

Share:

भोपाल से उज्जैन जा रही चार्टर बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

Fri Dec 16 , 2022
भोपाल। इंदौर-भोपाल हाईवे (Indore-Bhopal Highway) पर स्थित डोडी घाटी (Dodi Valley) के पास भोपाल से उज्जैन (Bhopal to Ujjain) जा रही चार्टर बस (charter bus) टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई (overturned)। हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। इनमें से गंभीर तीन घायलों को उपचार के लिए भोपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved