‘कौन बनेगा करोड़पति’ KBC के एपिसोड में कर्मवीर एपिसोड में अनुराधा भोसले हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन द्वारा किए गए सवालों के जवाब दिए । अनुराधा के साथ फिल्ममेकर नागराज मंजुले ने भी गेम खेला। दोनों ने एक के बाद एक शानदार तरीके से सवालों का जवाब देते हुए 25 लाख रुपए अपने नाम कर लिए हैं, हालांकि समय समाप्ति की घोषणा होने के कारण अनुराधा और नागराज आगे नहीं खेल सके।
जानिए कौरन हैं अनुराधा
अनुराधा ने हजारों बच्चों को चाइल्ड लेबर यानि बाल श्रम से आजादी दिलाई है और वह लगातार इसी मिशन में जुटी हैं। अनुराधा ने बताया कि उनका मिशन है कि वह देशभर में बाल श्रम का शिकार हो रहे 70 हजार से ज्यादा बच्चों को उनके हक का बचपन दिला सकें।
जानिए क्या था सवाल
1941 में प्रकाशित पुस्तक ‘थॉट्स ऑफ पाकिस्तान’ के लेखक कौन थे?
डॉ. बी आर अंबेडकर
खुशवंत सिंह
जवाहर लाल नेहरू
मोहम्मद अली जिन्ना
इस सवाल का सही जवाब है- डॉ. बी आर अंबेडकर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved