मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Actress Ankita Lokhande) इन दिनों रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में यमुनाबाई (Yamunabai) का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां और तारीफ बटोर रही हैं. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे रणदीप हुड्डा के अपोजिट हैं. फिल्म में वीर सावरकर की का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार अंकिता लोखंडे ने निभाया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे अंकिता लोखंडे ने उनके करियर के बेहद कठिन दौर में उन्हें बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा, ”जब मैं एक सीईओ के रूप में संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहा था. मैं ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘मैरी कॉम’, ‘गब्बर इज बैक’ और ‘राउडी राठौड़’ का को-प्रोड्यूसर था. उसी समय से मेरी एक दोस्त थी, जिसका नाम अंकिता था, जो मुझ पर विश्वास करती थी.”
View this post on Instagram
कैसे ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में हुई अंकिता लोखंडे की एंट्री
उन्होंने उन परिस्थितियों के बारे में विस्तार से बताया, जिनमें अंकिता लोखंडे ने फिल्म साइन की. संदीप सिंह ने कहा, ”जिस समय मुझे सावरकर मिली, कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था. क्योंकि मैं बहुत सारे मीडिया ट्रायल से गुजर चुका था. मैंने उनसे कभी नहीं कहा कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता.
मैं चाहता था कि वह सावरकर में यमुनाबाई का किरदार निभाएं. अंकिता ने कहा, ‘मेरी एक शर्त है कि मैं इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लूंगी. मैं किसी भी रोल के लिए आपसे कोई पैसा नहीं ले सकती.’ मैंने कहा तो फिर आप मेरी सभी फिल्मों में हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved