• img-fluid

    कैसे ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में हुई अंकिता लोखंडे की एंट्री

  • March 28, 2024

    मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Actress Ankita Lokhande) इन दिनों रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में यमुनाबाई (Yamunabai) का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां और तारीफ बटोर रही हैं. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे रणदीप हुड्डा के अपोजिट हैं. फिल्म में वीर सावरकर की का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार अंकिता लोखंडे ने निभाया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

    संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे अंकिता लोखंडे ने उनके करियर के बेहद कठिन दौर में उन्हें बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा, ”जब मैं एक सीईओ के रूप में संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहा था. मैं ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘मैरी कॉम’, ‘गब्बर इज बैक’ और ‘राउडी राठौड़’ का को-प्रोड्यूसर था. उसी समय से मेरी एक दोस्त थी, जिसका नाम अंकिता था, जो मुझ पर विश्वास करती थी.”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)




    अंकिता लोखंडे ने संदीप से किया था वादा
    संदीप सिंह ने आगे कहा, ”वास्तव में, वह और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उन पहले लोगों में से थीं, जिन्होंने मुझसे कहा था कि ‘तुम्हें निर्देशक बनना चाहिए.’ उन्होंने (अंकिता) कहा था कि ‘संदीप जब तुम फिल्म बनाओगे तो मैं ही एक्टिंग करूंगी.’ जब मैंने ‘सफेद’ बनाई तो मैंने उनसे संपर्क किया, लेकिन वह फिल्म नहीं कर सकीं. लेकिन जब भी मैं शूटिंग करता था तो हम संपर्क में रहते थे.”

    कैसे ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में हुई अंकिता लोखंडे की एंट्री
    उन्होंने उन परिस्थितियों के बारे में विस्तार से बताया, जिनमें अंकिता लोखंडे ने फिल्म साइन की. संदीप सिंह ने कहा, ”जिस समय मुझे सावरकर मिली, कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था. क्योंकि मैं बहुत सारे मीडिया ट्रायल से गुजर चुका था. मैंने उनसे कभी नहीं कहा कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता.

    मैं चाहता था कि वह सावरकर में यमुनाबाई का किरदार निभाएं. अंकिता ने कहा, ‘मेरी एक शर्त है कि मैं इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लूंगी. मैं किसी भी रोल के लिए आपसे कोई पैसा नहीं ले सकती.’ मैंने कहा तो फिर आप मेरी सभी फिल्मों में हैं.”

    Share:

    हरीश साल्वे सहित देश के 600 वकीलों ने CJI को लिख डाला लेटर, कहा- न्यायपालिका को...

    Thu Mar 28 , 2024
    नई दिल्लीः वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सहित देशभर के 600 वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायपालिका पर सवाल उठाने को लेकर चिंता जाहिर की है. वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, मनन कुमार मिश्रा, आदिश अग्रवाल, चेतन मित्तल, पिंकी आनंद, हितेश जैन, उज्ज्वला पवार, उदय होल्ला, स्वरूपमा चतुर्वेदी और भारत भर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved