img-fluid

कैसे अमिताभ बच्चन ने कमाए NFT से 7 करोड़? क्यों सलमान खान, सनी लियॉन और ऋषभ पंत लॉन्च कर रहे हैं अपना NFT?

October 04, 2022

क्या आपने कभी सोचा है कि एक डिजिटल पेंटिंग (digital painting) आपको बना सकती है करोड़पति? जी हाँ आपने सही पढ़ा, आप भी बन सकते है करोड़ों की पेंटिंग के मालिक वो भी बिना ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (‘Who wants to be a millionaire’) जैसा खेल जीते!आपको जान कर हैरानी होगी की NFTsऔर ब्लॉकचेन की दुनिया में डिजिटल पेंटिंग्स की कीमत करोड़ों रुपये तक पहुँच सकती है क्योकि यह एक ऐसी दुनिया है जहाँ सब संभव है। यहाँ एक छोटी सी डिजिटल पेंटिंग भी पड़ सकती है करोड़ो रुपये महंगी। आज कल के इस बदलते दौर में जहाँ हर कोई आर्ट लवर (art lover) बना घूम रहा है वहां डिजिटल पेंटिंग्स के लिए दुनिया भर के शौक़ीन करोड़ों रूपए भी देने में नहीं हिचकिचा रहे हैं। हाल ही की रिपोर्ट्स की मानें तो 2021 में NFTs का कुल व्यापार 11 बिलियन डॉलर के भी पार पहुँच चुका है। NFTs के इस बढ़ते चलन ने भारतीय हस्तियों का ध्यान काफी हद तक आकर्षित किया है जिसकी वजह से कई भारतीय सितारे NFTs में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। Coin Gabbar के इस ब्लॉग मेंहम जानेंगे की क्या है NFTs, कौन-कौन से सितारे कर रहे है अपने NFTs को लॉन्च और क्यों NFTs बन सकते हैं डिजिटल आर्ट की नयी परिभाषा।

क्या है NFT?

NFT यानी नॉन-फंजीबल टोकन (non fungible token) डिजिटल आर्ट को पेश करने का एक ऐसा तरीका है जिसमें ना तो कोई बदलाव किया जा सकता है और न ही इनकी नक़ल मुमकिन है। NFTs के स्वामित्व को साफ़ तौर पर ज़ाहिर किया जा सकता है और इसमें किसी भी तरह का कोई भी बदलाव ब्लॉकचेन में रिकॉर्ड होता है। इन डिजिटल पेंटिंग्स के विशेषाधिकार को कलाकार किसी को भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं। NFTs न सिर्फ पेंटिंग्स बल्कि किसी भी तरह के कलेक्टिबल्स को प्रदर्शित करने में सक्षम है और इसकी बढ़ती लोकप्रियता इन्हे वक़्त के साथ कीमती बना रही है।

ऐसी भारतीय हस्तियां जिन्होंने लॉन्च किया अपना NFT

NFTs की बढ़ती लोकप्रियता को भारतीय कलाकारों ने बखूबी समझा है. हाल ही के दिनों में कई ऐसे सितारे सुर्ख़ियों में रहे जिन्होंने अपने NFT प्रोजेक्ट की सफलता से खुद की कला को साबित किया। आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ हस्तियों के बारे में जो कर रही हैं अपने NFTs लॉन्च।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के बिग बी को आखिर कौन नहीं जानता? अपनी एक्टिंग और बहुमुखी प्रतिभाओं से सबको कायल करने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने NFTs का पूरा कलेक्शन दुनिया के सामने पेश किया। 'बियॉन्ड द लाइफ' नाम के इस NFT कलेक्शन में अमिताभ बच्चन की ज़िन्दगी से जुड़े चुनिंदा और बेहतरीन यादों को ब्लॉकचेन के धागे में पिरोया गया है। अमिताभ बच्चन के इस कलेक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली NFTs है उनके पिता हरिवंश राय बच्चन

जी की लिखी कविता ‘मधुशाला’। साथ ही इसमें उनकी फिल्म ‘शोले’ का पोस्टर भी शामिल है। अमिताभ के इस NFT कलेक्शन की कुल कीमत 7 करोड़ रूपए से भी ज्यादा बतायी जा रही है।

सलमान खान

2022 में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक—सलमान खान (Salman Khan), ने भी मेटावर्स में अपना पहला कदम रखा। NFTs की दुनिया में अपनी एंट्री के लिए सलमान खान ने अपने प्रशंसकों के चहीते किरदार चुलबुल पांडेय को चुना है। सलमान खान का यह NFT कलेक्शन पांडेय NFT के नाम से मार्केट में आएगा। पांडेय NFTs में

सलमान खान की मशहूर मूवी दबंग के चुलबुल पांडेय, रज्जो, और चौबे जी जैसे अनेक किरदारों को शामिल किया गया है। पांडेय NFTs के होल्डर्स बॉलीवुड मेटावर्स में होने वाले विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर न सिर्फ सितारों से बातचीत कर सकेंगे बल्कि मेटावर्स में बॉलीवुड से जुड़े गेम्स में भी हिस्सा ले सकेंगे। सलमान खान के पांडेय NFTs Bollycoin नाम के NFT मार्केटप्लेस पर उपलब्ध हैं। सलमान खान की लोकप्रियता की वजह से, आज की तारीख़ में उनके सबसे महंगे NFT की कीमत 1 करोड़ रूपए से भी अधिक पहुँच चुकी है।

रजनीकांत

यूँ तो रजनीकांत (Rajinikanth) ने खुद अपने किसी NFT को लॉन्च नहीं किया है लेकिन उनके NFTs पूरी दुनिया में पसंद किये जा रहे हैं। डीजीनूर NFT मार्केटप्लेस के AVM स्टूडियोज़ और शिवाजी प्रोडक्शंस के साथ हुए करार के बाद रजनीकांत की तीन सुपरहिट मूवीज़ शिवाजी, चंद्रमुखी और कबाली के NFTs मार्केट में आने के लिए तैयार हैं। रजनीकांत के करोड़ों फैंस के लिए ये NFT कलेक्शन बहुमूल्य है और इन्हे पाने के लिए वह कोई भी कीमत चुकाने से गुरेज़ नहीं करेंगे। इसका अंदाजा रजनीकांत की हाल ही में रिलीज़ हुई मूवीज की सफलता से लाया जा सकता है। रजनीकांत की अत्यधिक लोकप्रियता उनके NFTs को एक नए शिखर पर ले जाने में सक्षम है लेकिन देखने वाली बात यह है की रजनीकांत अपने इन NFTs को कितना बढ़ावा देते हैं।

ऋषभ पंत

NFTs की बढ़ती लोकप्रियता बॉलीवुड ही नहीं क्रिकेट जगत तक भी पहुँच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हाल ही में Rario के साथ किये गए अपने करार को लेकर सुर्ख़ियों में रहे है। Rario क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े NFT मार्केटप्लेस के तौर पर प्रसिद्द है। और जिस प्रकार यह ऋषभ पंत के साथ मिलकर उनके NFTs को मार्केट में ला रहा है उस से NFTs का भविष्य सुनहरा प्रतीत होता है। ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर के बेहतरीन पलों और विशेष उपलब्धियों को NFT की शक्ल में उनके फैंस के लिए पेश किया जाएगा। NFTs की मदद से ऋषभ पंत के फैंस न सिर्फ उनसे एक बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे बल्कि उनकी निजी ज़िन्दगी की एक झलक भी देख सकेंगे।

सनी लियॉन

सनी लियॉन (Sunny Leone) अपना NFT कलेक्शन लॉन्च करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन चुकी हैं। अपनी वेबसाइट पर अपने NFTs के लॉन्च से सनी लियॉन की चर्चा दुनियाभर के क्रिप्टो निवेशकों के बीच हो रही है। उनके NFT कलेक्शन की सफलता के बाद सनी लियॉन मेटावर्स और क्रिप्टोकरंसी में मौजूद नए मौकों की तलाश में हैं। सनी लियॉन का NFT कलेक्शन 'मिसफ़िट्स' के नाम से उनकी अपनी वेबसाइट पर मौजूद है। सनी लियॉन के अनुसार उनका यह NFT कलेक्शन उन लोगों को समर्पित है जो समाज से हट कर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।

निष्कर्ष

तो ऊपर आपने पढ़ा की कैसे भारतीय सितारे ब्लॉकचेन और NFT को बखूबी अपना कर अपने ब्रांड के लिए एक नयी पहचान बना रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के मेटावर्स में बढ़ते रुझान के चलते NFTs के लिए निश्चित रूप से एक नए मार्केट का जन्म हो रहा है। माना जा रहा है की जैसे-जैसे नए सितारे अपने NFTs सभी फैंस के सामने पेश करेंगे वैसे-वैसे ही भारत में क्रिप्टो और NFTs का चलन और आगे बढ़ेगा। इन NFTs की कीमत वक़्त के साथ कई गुना तक बढ़ने की संभावनाएं हैं और यह एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। लेकिन कई बार इन NFTs की खबरें मुख्य ख़बरों में कहीं खो जाती हैं। इसलिए क्रिप्टो और NFTs से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए जुड़िये देश की सबसे बड़ी क्रिप्टो कम्युनिटी से सिर्फ Coin Gabbar पर और पाएं क्रिप्टो से जुड़ी सभी जानकारियाँ – सबसे सटीक, सबसे पहले।

 

Share:

महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या मामले में घरेलू नौकर गिरफ्तार

Tue Oct 4 , 2022
जम्मू । जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने महानिदेशक-कारागार (Director General-Prisons) हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Kumar Lohia) की हत्या मामले में (In the Murder Case) घरेलू नौकर (Domestic Servant) को गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । लोहिया की हत्या उनके दोस्त के घर में कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में अधिकारी का घरेलू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved