वाशिंगटन। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विवादित पोस्ट ने न केवल एक महिला डॉक्टर (Female Doctor) की नौकरी छीन ली, बल्कि इसने सरहद पार तक विवाद भी खड़ा कर दिया। न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर ने अपनी पोस्ट में गाजा के आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में आपत्तिजनक बयान दिए, जिसे लेकर न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आईं हैं। इस पोस्ट के कारण हुए विवाद के चलते उसकी नौकरी भी चली गई।
लीला अबासी न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में एक मेडिकल असिस्टेंट प्रोफेसर थीं, उन्होंने हमास के आतंकवाद और हिंसा का समर्थन करते हुए इसे “महान प्रतिरोध और स्वतंत्रता सेनानी” के रूप में बताया। इसके चलते उन्हें अस्पताल द्वारा निकाला गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने “लंबे समय तक हमास और हिजबुल्लाह जिंदाबाद” के पोस्ट किए थे।
हमास एक फिलीस्तीनी उग्रवादी समूह है, जिसका गाजा पर नियंत्रण है, जबकि हिजबुल्लाह लेबनान स्थित एक ईरान-समर्थित उग्रवादी संगठन है। अमेरिका, इज़राइल और अन्य देशों ने इन्हें आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
विवादास्पद पोस्ट
46 वर्षीय डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि “हमास को ‘महान प्रतिरोध’ और ‘स्वतंत्रता सेनानी’ के रूप में देखना चाहिए।” जबकि उन्होंने इज़रायली सेना को “प्रकोप” कहा और इज़रायल पर “बेहद हिंसा” का आरोप लगाया था। साथ ही अक्टूबर 7 2023 को हुए हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की हत्या और हजारों की संख्या में घायल होने के बावजूद, उन्होंने यौन हिंसा की खबरों को खारिज कर दिया था।
महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, “मुझे असली रेप वीडियो दिखाओ।” उन्होंने इज़रायल को 10/7 को “हमास से ज्यादा लोगों को मारने” का दोषी ठहराया था।
फ़िज़ीशियन्स अगेंस्ट एंटी-सेमिटिज़म नामक एक संगठन ने कहा, “अब कोई भी यहूदी मरीज यह महसूस नहीं करेगा कि उसे सुरक्षित इलाज मिलेगा और इस संस्था में भी उनका इलाज असुरक्षित हो सकता है।”
विदेशी छात्रों पर असर
इसी बीच, अमेरिका में विदेशी छात्रों के लिए एक नई समस्या सामने आई है। कई भारतीय छात्रों के वीजा अचानक रद्द हो रहे हैं, खासकर उन छात्रों के लिए जिन्होंने सोशल मीडिया पर हिंसा का समर्थन किया या विश्वविद्यालयों में प्रदर्शनों में भाग लिया।
इस मुद्दे को लेकर एक नई नीति “कैच एंड रिवोक” को लागू किया जा रहा है, जिसके तहत छात्रों के सोशल मीडिया गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है। यदि किसी छात्र को “नकारात्मक जानकारी” मिली तो उनका वीजा रद्द किया जा सकता है। अब तक, तीन हफ्तों में 300 से ज्यादा छात्र वीजा रद्द किए जा चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved