img-fluid

हूतियों ने कर दिया अमेरिका को हैरान, 20 करोड़ डॉलर से अधिक का किया नुकसान

  • April 25, 2025

    वाशिंगटन। अमेरिका की ओर से यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर लगातार भीषण हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के बीच हूतियों की ओर से भी अमेरिका को बड़ी चोट दी गई है। यमन में हूती विद्रोहियों ने छह सप्ताह से भी कम समय के भीतर अमेरिका के सात रीपर ड्रोन पर हमला कर उन्हें गिरा दिया है। हूतियों के इस एक्शन से अमेरिका को 20 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के विमानों का नुकसान हुआ है।

    रक्षा अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह तीन ड्रोन को गिराया गया था। इससे साफ जाता है कि हूतियों के पास वो ताकत है जिससे वो यमन के ऊपर उड़ने वाले मानवरहित इन ड्रोन्स को निशाना बना सकते हैं। नाम ना बताने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि रीपर ड्रोन का इस्तेमाल हमला करने या फिर निगरानी करने के मकसद से किया जा रहा था।


    बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नया अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया है। नए आदेश के बाद अमेरिकी सेना ने हूतियों के खिलाफ अपने हमलों में बढ़ोतरी की है। सेना का कहना है कि जब तक हूती समंदर में जहाजों पर अपने हमले बंद नहीं कर देते तब तक घातक कार्रवाई की जाती रहेगी। नया अभियान के शुरू होने के बाद से अमेरिका ने हूतियों पर 750 से ज्यादा हमले किए हैं।

    एक अन्य रक्षा अधिकारी ने कहा कि ड्रोन के नष्ट होने का कारण गोलीबारी हो सकती है, फिर भी इन घटनाओं की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी हमलों में वृद्धि से विमानों को खतरा बढ़ सकता है। अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिका क्षेत्र में सैनिकों, उपकरणों और सभी के साझा हितों की रक्षा के लिए हर संभव उपाय करेगा।

    Share:

    भारत ने गरीबी हटाने में रचा इतिहास, रोजगार पैदा करने में भी रहे सफल: वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक ट्वीट में बताया कि वर्ल्ड बैंक ने भारत की गरीबी उन्मूलन और रोजगार क्षेत्र में प्रगति की जमकर सराहना की है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 17 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, जो वैश्विक स्तर पर एक बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved