दुबई: यमन के हूती विद्रोहियों (Yemen’s Houthi rebels) ने अदन की खाड़ी से गुजर रहे एक मालवाहक जहाज (cargo ship) पर शनिवार देर रात मिसाइल (missiles) हमला कर दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह इजराइल (Israel) की ओर से हमास नेता इस्माइल हनिया (Hamas leader Ismail Haniya) को निशाना बनाए जाने के बाद समूह का संभवत: पहला हमला है। हनिया को हूती विद्रोहियों का मुख्य वित्त पोषक माना जाता था। हालांकि, हूती विद्रोहियों ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हूती विद्रोहियों ने लाल सागर (Red Sea) गलियारे से गुजरने वाले जहाजों पर अपने हमलों में दो हफ्ते के विराम का कोई कारण नहीं बताया है। पिछले साल नवंबर में गाजा पट्टी में हमास पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में हूती विद्रोहियों के हमले में इसी तरह का विराम देखने को मिला था।
जहाज पर लगा था लाइबेरिया का झंडा
निजी सुरक्षा कंपनी ‘आम्ब्रे’ ने भी अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर हमले की खबर दी। उसने संकेत दिया कि अदन की खाड़ी में लाइबेरिया के झंडे वाले मालवाहक जहाज ‘ग्रोटन’ को निशाना बनाया गया, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के फुजैरा से सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, ‘ग्रोटन’ के यूनानी प्रबंधकों ने घटनाक्रम पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इजरायल में अडानी के बंदरगाह पर हमले का दावा, हूती विद्रोहियों पर क्या बोली सेना
जहाजों पर हमला क्यों कर रहे हूती विद्रोही
हूती विद्रोहियों ने हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में लाल सागर गलियारे में 70 से अधिक जहाजों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया है, जिनमें कुल चार नौसैनिक मारे गए हैं। हूती विद्रोहियों ने एक जहाज पर कब्जा कर लिया और दो अन्य को डूबा दिया। अमेरिका नीत गठबंधन ने क्षेत्र में हूती विद्रोहियों के कई हमलों को नाकाम भी किया। हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़े जहाजों को निशाना बनाते हैं, ताकि गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध समाप्त करने का दबाव बनाया जा सके लेकिन कई ऐसे जहाजों पर भी हमला किया गया है, जिनका इन देशों से कोई संबंध नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved